Gujarat Exclusive > राजनीति > पीएम मोदी के साथ बैठक में ममता ने केंद्र पर कोरोना के बहाने राजनीति करने का लगाया आरोप

पीएम मोदी के साथ बैठक में ममता ने केंद्र पर कोरोना के बहाने राजनीति करने का लगाया आरोप

0
578

देश में बढते कोरोना के मामलों के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर राजनीति करने का आरोप लगाया. ममता बनर्जी का केंद्र पर कोरोना के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाया.

सूत्रों ने बताया कि ममता ने कहा कि केंद्र सरकार सब कुछ पहले ही तय कर लेती है, हमसे तो कभी पूछा तक नहीं जाता है. ममता ने इस दौरान केंद्र पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया. सूत्रों ने बताया कि बैठक में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि हमारे प्रयास रहे कि जो जहां है वहीं रहे, लेकिन मनुष्य का मन है और हमें कुछ निर्णय बदलने भी पड़े. राज्य मिलकर काम कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत इस संकट से अपने आप को बचाने में बहुत हद तक सफल हुआ, राज्यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई. दो गज की दूरी ढीली हुई तो संकट बढ़ेगा. हम लॉकडाउन कैसे लागू कर रहे हैं यह बड़ा विषय रहा, हम सब की भूमिका महत्वपूर्ण रही. गांव तक यह संकट न पहुंचे यही चुनौती अब भी है. आप सब आर्थिक विषयों पर अपने सुझाव दें.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/migrant-laborers-stranded-in-the-middle-home-is-not-coming-back-due-to-border-seal/