Gujarat Exclusive > राजनीति > जम्मू-कश्मीर के लोगों को सियासी विकल्प देने की कोशिश, पूर्व PDP नेता ने ‘अपनी पार्टी’ का किया ऐलान

जम्मू-कश्मीर के लोगों को सियासी विकल्प देने की कोशिश, पूर्व PDP नेता ने ‘अपनी पार्टी’ का किया ऐलान

0
270

पीडीपी के पूर्व नेता सैयद अल्ताफ बुखारी ने खुद की पार्टी का गठन किया है. जिसका नाम है ‘अपनी पार्टी’. पार्टी के गठन के बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक बहुत ही खुशी का अवसर है कि हमने आखिरकार अपनी पार्टी बना ली है और इसे ‘अपनी पार्टी’ नाम दिया गया है. सैयद अल्ताफ बुखारी ने कहा, ‘ये एक अलग पार्टी होगी, जो एक परिवार से नहीं चलेगी. पार्टी नियम कानून के तहत चलेगी.

उन्होंने आगे कहा, ‘अपनी पार्टी’ राज्य के लोगों के आत्मसम्मान और गरिमा की रक्षा, कश्मीरी पंडितों की गरिमापूर्ण वापसी ,युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करेगी.’ उन्होंने पार्टी का नाम ‘अपनी पार्टी’ रखने के पीछे वजह बताते हैं कि यह सूबे के आम लोगों की पार्टी है, इसलिए इसका नाम ‘अपनी पार्टी’ रखा गया है’

 

अल्ताफ बुखारी महबूबा मुफ्ती सरकार में कृषि मंत्री भी रहे हैं

गौरतलब है कि अल्ताफ बुखारी महबूबा मुफ्ती सरकार में कृषि मंत्री भी रहे हैं. अल्ताफ की पार्टी में कई और नेता शामिल हो गए हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष गुलाम हसन मीर, पीडीपी के पूर्व विधायक दिलावर मीर, अशरफ मीर ,नूर मोहम्मद शेख, और पूर्व कांग्रेस विधायक फारूक अंद्राबी, इरफान नकीब कई नेता ‘अपनी पार्टी’ में शामिल हो गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/womens-day-sitaram-yechurys-big-attack-accused-of-showing-off-and-gimmick-on-central-government/