Gujarat Exclusive > गुजरात > 12 घंटों में कोरोना के कारण 3 लोगों की मौत, गुजरात में मृतकों की संख्या हुई 36

12 घंटों में कोरोना के कारण 3 लोगों की मौत, गुजरात में मृतकों की संख्या हुई 36

0
2779

गुजरात में कोरोना का कहर जारी है, बीते 12 घंटे में कोरोना वायरस के तीन और मरीजों की मौत हो गई. जिसके साथ अब राज्य में मृतकों की संख्या 36 हो गई. जबकि संक्रमितों की संख्या 871 हो गई है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने जानकारी देते हुए बताया कि कच्छ, अहमदाबाद और बोटाद जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण कच्छ के एक अस्पताल में इलाज करवा रहे 62 वर्षीय व्यक्ति की, बोटाद में 80 वर्षीय एक व्यक्ति की और अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में 60 वर्षीय एक महिला की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई.

अहमदाबाद में सबसे ज्यादा मामला 492

पिछले 12 घंटो में अहमदाबाद में कोरोना वायरस का 42 नए मामले दर्ज हुए हैं. कोरोना वायरस के मामले में अहमदाबाद पूरे गुजरात में पहले पायदान पर है. नए 42 मामलों के साथ अहमदाबाद में कोरोना के 492 मामले सामने आ चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/6-5-lakh-corona-testing-kit-departs-from-china-to-india/