Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से बीते 24 घंटे में 35 लोगों की मौत, सामने आए 366 नए मामले

गुजरात में कोरोना से बीते 24 घंटे में 35 लोगों की मौत, सामने आए 366 नए मामले

0
2063

गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों का प्रवाह लगातार जारी है. लगातार राज्य में 350 के करीब मामले आ रहे हैं और इसका सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में 366 नए मामले दर्ज किए गए जिससे गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 11,746 हो गई.

ताजा मामलों में से एकबार फिर सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद से दर्ज की गई. अहमदाबाद से 263 नए मामले सामने आए हैं. करीब पिछले दो सप्ताह से अहमदाबाद में 200 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. ताजा मामले में सूरत से 33 और वडोदरा से 22 से मामले दर्ज किए गए हैं.

पिछले 24 घंटों में 35 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 22 पहले से ही किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित थे. इसके साथ ही कोरोना के कारण राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 694 पहुंच गया. 35 नए मौतों में से 31 अकेले अहमदाबाद में हैं जबकि 2 सूरत से सामने आईं हैं. इसके अलावा पाटन और भरूच में भी एक-एक लोगों की मौत हुई है.

अहमदाबाद में अब तक राज्य में सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं. अहमदाबाद में अब तक 8,683 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और 555 लोगों की मौत हुई है. दूसरी सबसे ज्यादा संख्या सूरत में हैं, जहां 1,127 मामले हैं. इस जिले में मरने वालों की संख्या 53 है. वडोदरा में 682 मामले और 32 मौतें हुई हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/what-is-allowed-and-what-is-barred-under-lockdown-4-0/