Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार के पार, पिछले 12 घंटे में सामने आए 92 नए मामले

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार के पार, पिछले 12 घंटे में सामने आए 92 नए मामले

0
3477

अहमदाबाद: गुजरात में पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या एक हजार से पार हो गई है. गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,021 हो गई है. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि पिछले 12 घंटे में सामने आए 92 नए मामलों में से सर्वाधिक मामले अहमदाबाद में सामने आए हैं.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद में 45, सूरत में 14, वडोदरा में 9, भरूच में 8 और नर्मदा में 5 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा बोटाद में 3 पंचमहाल 2 और आणंद 1छोटा उदयपुर 1, दाहोद 1, खेड़ा 1 और महीसागर से 1 नया मामला सामने आए हैं.

गुजरात देश का ऐसा छठा राज्य बन गया है, जहां पर कोरोना वायरस के आंकड़ों ने 1000 की संख्या पार की है. गुजरात से पहले दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 1000 के पार जा चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/chief-ministers-son-gets-married-amidst-lockdown-in-the-country/