पूरे देश में प्याज के बढ़ते दामों के कारण हा-हाकार मचा हुआ है. दामों को नियंत्रित करने के लिए सरकारी कंपनी एमएटीसी ने विदेश से 6,090 टन प्याज आयात करने का अनुबंध किया है. केंद्रीय मंत्रीमंडल ने भी 1.2 लाख टन प्याज आयात को मंजूरी दे दी है. उपभोक्ता मामलों के सचिव एके श्रीवास्तव के अनुसार प्याज की कीमत और उसकी सप्लाई को लेकर एक समीक्षा बैठक भी की है. बावजूद इसके प्याज के दाम हैं कि घटने के नाम नहीं ले रहे. ऐसे में अब चोरों की नजर पैसे पर नहीं बल्कि प्याज पर है. प्याज की चोरी के बाद बाकायदा एफआईआर दर्ज करवाया जाता है.
केंद्र सरकार के तमाम उपायों के बावजूद प्याज की कीमतें कम नहीं हो रही है. लोकल मार्केट में प्याज की कीमत 120 से 150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. प्याज की आसमान छूती कीमतों के बीच गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत में प्याज की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
सूरत के पालनपुर पाटिया इलाके में स्थित सब्जी मंडी से गुरुवार दोपहर 250 किलो प्याज अचानक गायब हो गई. सब्जी बेचने वाले प्रह्लाद भाई कई साल से इसी मंडी में सब्जी का व्यापार करते हैं, लेकिन कभी भी सब्जी ऐसे गायब नहीं हुई.
मंडी में प्याज की चोरी की शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने से पता चला कि दुकान के सामने रखी प्याज की 50-50 किलो की 5 बोरियां चोर लेकर भागे हैं. फिलहाल पुलिस चोर का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.