Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मिड-डे-मील में बच्चों को दूध पिलाया जाता है या पानी? मिड-डे-मील भ्रष्टाचार में यूपी सरकार सबसे आगे

मिड-डे-मील में बच्चों को दूध पिलाया जाता है या पानी? मिड-डे-मील भ्रष्टाचार में यूपी सरकार सबसे आगे

0
1181

उत्तर प्रदेश मिर्जापुर जिला में बच्चों को मिड-डे-मील में नमक-रोटी खिलाने का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश का ही एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. नया मामला है एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलने का.

पिछले दिनों केन्द्र सरकार का एक बयान भी आया था कि मिड डे मील (मध्याह्न भोजन) के भ्रष्टाचार में यूपी अव्वल है, ऐसे में सोनभद्र के एक स्कूल से खबर आई कि वहां एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर 85 बच्चों को पिलाया गया. इस मामले में दो शिक्षामित्र बर्खास्त कर दिए गए हैं. मिर्जापुर में मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी खिलने की खबरें दुनिया भर में सुर्खियां बनी थीं.अब सोनभद्र में यहां के सलाइबनवा स्कूल में एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर 85 बच्चों को पिलाया गया. रसोइये द्वारा दूध में पानी मिलाने का वीडियो स्कूल के ही किसी स्टाफ ने बनाकर वायरल कर दिया. स्कूल की रसोइया कहती है कि शिक्षा मित्र के कहने पर ऐसा किया.

सोनभद्र सलाइबनवा प्राइमरी स्कूल की रसोइया फूलवंती से जब पूछा कि एक पैकेट दूध में कितना पानी मिलाया? उसने कहा कि एक पैकेट में एक बाल्टी डाले हैं. पूछने पर कि कितने बच्चों को पिलाया? उत्तर था 85 बच्चे.

जिले के खंड शिक्षा अधिकारी कहते हैं कि स्कूल से यह गलती तो हुई कि एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर 85 बच्चों को पिलाया गया, लेकिन इस गलती का एहसास होते ही स्कूल के लोगों ने पश्चाताप किया और ढाई घंटे बाद उन्हें पूरा दूध पिलाया.