Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सहारनपुर में बिहार के मजदूरों ने जाम किया अंबाला हाईवे, मौके पर पहुंची फोर्स

सहारनपुर में बिहार के मजदूरों ने जाम किया अंबाला हाईवे, मौके पर पहुंची फोर्स

0
2516

प्रवासी मजदूरों के घर जाने की मांग अब सड़कों तक पहुंच गई है. बिहार के प्रवासियों को सहारनपुर के राधा स्वामी सत्संग भवन के कई दिनों रुके हुए हैं. इनके सब्र का बांध रविवार सुबह सात बजे टूट गया और सैकड़ों लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर सड़क पर आ गए और रेलवे स्टेशन की तरफ चल पड़े.

प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ हंगामा करते हुए सभी का आरोप था कि अब उनके लिए अगली ट्रेन नहीं चलेगी, पता लगा तो एसएसपी कई थानों का फोर्स लेकर मौके पहुंच गए लेकिन तब तक नाराज प्रवासी राधा स्वामी सत्संग भवन से हंगामा करते हुए अंबाला हाईवे पर पीएनटी सेंटर के निकट पहुंच गए थे सभी को समझाने का काम चल रहा है लेकिन प्रवासी मानने को तैयार नहीं हैं.

सरसावा में घर जाने कि जिद को लेकर बिहार के प्रवासियो ने जमकर हंगामा काटा। हाथों में डंडे लेकर अंबाला रोड से सहारनपुर की ओर जा रहे प्रवासियों ने बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कुछ वाहनों के शीशे भी तोड़े.

दरअसल राधा स्वामी सत्संग व्यास वेस्ट यूपी का सबसे बड़ा कामगार आश्रय स्थल है, जहां से अब तक हजारों की संख्या में मजदूर आकर जा चुके हैं, अभी भी बड़ी संख्या में यहां पर बिहार के कामगार ठहरे हुए थे. अब ट्रेन नहीं जाएगी इस सूचना से इन मजदूरों में आक्रोश घर कर गया और कामगार सड़कों पर उतर आए. यह सभी बिहार के कामगार हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-reached-the-roadside-to-meet-migrant-laborers/