Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में कोरोना के दर्ज हुए 37,724 नए मामले, 648 की मौत

बीते 24 घंटों में कोरोना के दर्ज हुए 37,724 नए मामले, 648 की मौत

0
1313

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन सामने आने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या नया रिकॉर्ड बना .रही है. हलांकि बीते 24 घंटों कोरोना संक्रमितों की संख्या में थोड़ी कमी दर्ज .की गई है. लेकिन मरने वालों की संख्या ने एक बार फिर से रिकॉर्ड .बनाया है. देशभर में बीते 24 घंटों में 37,724 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 648 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक .देश में .कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,92,915 हो गई है. जिसमें से 4,11,133 मामले एक्टिव हैं. जबकि इस वायरस को मात देने में 7,53,050 लोग कामयाब .हुए है. बीते 24 घंटों में कोरोना की वजह से 648 लोगों की मौत .हुई है जिसके .बाद देश में इस वायरस की वजह से मरने वालों की .संख्या बढ़कर 28,732 हो गई है.

गुजरात में पहली बार दर्ज हुए एक दिन में एक हजार से ज्यादा नए मामले

गुजरात में कोरोना वायरस के चलते स्थिति बिगड़ती जा रही .है. ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में कोरोना मरीजों की .संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार शाम जारी आंकड़े के मुताबिक, .पिछले .24 घंटों में राज्य ने कोरोना के रिकॉर्ड 1026 नए मामले सामने आए. यह एक दिन में दर्ज होने वाली सर्वाधिक संख्या है. इसके अलावा मंगलवार को राज्य में 34 लोगों की मौत इस. वायरस के कारण दर्ज की गई.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, .राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 50,465 तक पहुंच गई है. वहीं गुजरात में अब तक 2,201 लोगों की मौत इस. महामारी के कारण हो चुकी है. मंगलवार 744 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. राज्य में अब तक 36403 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

To read in English, click hear.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/12-diamond-traders-lost-their-lives-due-to-covid/