तालाबंदी के बीच देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8392 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 230 मरीजों को जान गंवानी पड़ी है. ताजा आंकड़े सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 90 हजार 534 हो गई है. इस बीच राहत की बात यह है कि 91819 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
गौतरतलब हो कि मोदी सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए आज से लॉकडाउन का अगला चरण शुरू किया है जो 30 जून तक जारी रहेगा. केंद्र ने इसे लॉकडाउन के बजाय अनलॉक 1 कहा है. इस चरण के तहत सरकार ने कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर मॉल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की इजाजत दे दी है.
मिली छूट के बाद जिस तरीके से कोरोना के मामलों में हर दिन वृद्धि दिख रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि अगर ऐसे हालात रहेंगे तो जल्द ही कोरोने के चपेट में एक बड़ा तबका आ जाएगा.
गुजरात में कोरोना का कहर
देश में 1 जून से नई रियायतों के साथ लॉकडाउन 5.0 शुरू होने जा रहा है. हालांकि इससे पहले देश में कोरोना की रफ्तार खतरनाक हो चुकी है. महाराष्ट्र के साथ-साथ गुजरात में भी कोरोना के मामले रोज बढ़ते जा रहे हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 438 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 31 लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा रविवार को 689 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. गुजरात में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 16794 तक पहुंच गई है. वहीं राज्य में कुल मौतों की संख्या 1038 हो गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 9917 हो गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/famous-musician-wajid-no-more-death-due-to-corona/