Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में 16 हजार के करीब दर्ज हुए कोरोना के नए मामले, 465 की मौत

बीते 24 घंटों में 16 हजार के करीब दर्ज हुए कोरोना के नए मामले, 465 की मौत

0
1192

तालाबंदी से मिली छूट के बाद देश में कोरोना के बढ़ते मामले अब दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन 14 से 15 हजार के बीच दर्ज की जा रही थी. लेकिन आज पहली बार ऐसा हुआ है कि बीते 24 घंटों में 16 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओऱ से जारी ताजा आकाड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में 15 हजार 968 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं वहीं इस वायरस से 465 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक 24 जून यानी बुधवार की सुबह तक देश में अबतक 4 लाख 56 हजार 183 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस वायरस की वजह से अबतक 14,476 की मौत हो चुकी है. जबकि ढ़ाई लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. लेकिन इस बीच राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट में इजाफा देखा जा रहा है. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 56.70 प्रतिशत हो गया है.

भारत में कोरोना के बढ़ते आतंक के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूचि में भारत चौथे स्थान पर पिछले काफी दिनों से बरकार है. अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद भारत का नाम आता है. अमेरिका में 2,424,144 ब्राजील 1,151,479 रूस599,705 कोरोना संक्रमितों की संख्या है.

गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुजरात में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 28 हजार के पार पहुंच गई है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में अब तक कोरोना के 28,429 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले दो दिनों की अपेक्षा में गुजरात में मंगलवार को नए मामलों की संख्या में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में गुजरात में 549 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं मंगलवार को राज्य में 26 मरीजों की जान कोरोना वायरस ने ले ली जिससे इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 17,11 हो गई है. बीते 24 घंटे में अहमदाबाद में सबसे अधिक 230 मामले सामने आए हैं जबकि सूरत में कोरोना वायरस के 152 नए मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/diesel-becomes-costlier-for-petrol-in-the-country-for-the-first-time-price-increased-on-18th-day/