तालाबंदी के बाद उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानियों से दो चार होना पड़ा है. इस बीच उनके घर वापसी को लेकर सियासी बयानबाजी के बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने प्रवासी मजदूरों के मसले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया. मायावती ने कहा कि बीएसपी की इस मांग की सरकार अनदेखी कर रही है, आमजनता अपनी इस अभूतपूर्व दुर्दशा व बदहाली के लिए सरकारों की उपेक्षा व तिरस्कार को आगे शायद ही भुला पाए. उन्हें जीने के लिए न्याय चाहिए.
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमों ने एक के बाद एक लगातार ट्वीट करके राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में पिछले 66 दिन से लॉकडाउन के कारण हर प्रकार की उपेक्षा/तिरस्कार से पीड़ित जैसे-तैसे घर लौटने वाले लाखों प्रवासी श्रमिकों के लिए अन्ततः कोर्ट को कहना पड़ा कि रेल/बस से उन्हें फ्री घर भेजने की पूरी जिम्मेदारी सरकार की है. बीएसपी की इस मांग की सरकार अनदेखी करती रही है.
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि किन्तु खासकर यूपी व बिहार में घर वापसी कर रहे इन बेसहारा लाखों प्रवासी श्रमिकों की रोजी-रोटी की मूलभूत समस्या का समाधान करना केन्द्र व राज्य सरकारों का अब पहला कर्तव्य बनता है. इन्हें इनके घर के आसपास स्थाई रोजगार उपलब्ध कराना ही सरकार की नीयत, नीति व निष्ठा की असली परीक्षा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/after-the-exemption-from-lockout-corona-broke-all-records-till-date/