Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उत्तर प्रदेश में बदमाशों ने सवारियों से भरी बस को किया हाईजैक

उत्तर प्रदेश में बदमाशों ने सवारियों से भरी बस को किया हाईजैक

0
788

उत्तर प्रदेश के आगरा में आज तड़के सवारियों से भरी प्राइवेट बस को अगवा कर लिया. बस में 37 यात्री मौजूद है. फाइनेंस कर्मी बनकर बस में घुसने वाले अज्ञात लोगों ने बस को अगवा कर ड्राइवर और कंडक्टर को बंधक बना लिया.

लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बस से उतार दिया.

इसकी जानकारी बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने फौरन पुलिस को दी.

मामले की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

हाईजैक बस में 37 यात्री सवार 

मिल रही जानकारी के अनुसार बस हरियाणा के गुरुग्राम से मध्यप्रदेश जा रही थी. इस बस में 37 यात्री सवार थे. मामला सामने आने के बाद पुलिस पूरा जिले का घेराबंदी कर छापेमारी कर रही है.

लेकिन अभी तक हाईजैक हुई बस का कोई सुराग नहीं मिला है.

कुछ अज्ञात लोगों ने बस को आगरा के मलपुरा के न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल प्लाजा के पास से बस को हाईजैक किया है.

यह भी पढ़ें: UP की हालिया घटनाओं पर मायावती का तंज, लीपापोती से खराब हुए हालात

पुलिस कर रही है तलाश लेकिन अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

हाईजैक चालक रमेश ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोगों ने आज सुबह तड़के 4:00 बजे बस का पीछा करके रुकवाया. उन्होंने आपने आपको फाइनेंस कर्मी बताते हुए बस में सवार हो गए उसके बाद बस कर्मियों को बंधक बना लिया और बस को अपने कब्जे में ले लिया.

बस को हाईजैक करने वाले लोगों ने बस चालक को एत्मादपुर इलाके में उतार दिया. जिसके बाद चालक ने मलपुरा थाने आकर पुलिस को सूचना दी. बस हाईजैक करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है.

पूरे जिले में पुलिस को अलर्ट किया गया है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर पुलिस कप्तान मौके पर पहुंचकर पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.

एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्यता मामला फाइनेंस से जुड़ा हो सकता है.

पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही साथ ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ कर हाईजैक बस की तलाश करने के लिए ई-सर्विलांस सिस्टम का भी मदद ले रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/clubs-will-start-in-ahmedabad-next-week-but-these-rules-will-have-to-be-followed/