Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के वलसाड में बेटी और पिता का रिश्ता शर्मसार, तालाबंदी के बीच बेटी से दरिंदगी कर रहा था सौतेला पिता

गुजरात के वलसाड में बेटी और पिता का रिश्ता शर्मसार, तालाबंदी के बीच बेटी से दरिंदगी कर रहा था सौतेला पिता

0
1797

गुजरात के वलसाड जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सौतेले पिता ने किशोरी से घिनौनी हरकत की. बेटी ने जब इस बारे में अपनी मां से शिकायत की तो उसने भी धमकी देकर बेटी को चुप करा दिया. लेकिन पीड़िता के सब्र का बांध तब टूट गया जब उसके सौतेले पिता ने उसकी छोटी बहन के साथ भी अश्लील हरकत की. पीड़िता हिम्मत जुटाकर पुलिस के पास पहुंची और अपने हाथ होने वाली घिनौनी हरकत से वाकिफ करवाया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

मिल रही जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के बीच करीब डेढ़ महीने पहले 17 वर्षीय किशोरी घर अकेले थी, तभी उसके सौतेले पिता ने उसके साथ रेप किया. किशोरी ने पिता की हरकत के बारे में मां से बताया, लेकिन वह तब हैरान रह गई जब मां ने भी घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की हिदायत दी. यही नहीं उसने कहा कि किसी को बताया कि जान से मार देगी. पीड़िता डर की वजह से चुप होकर रह गई. जिसके बाद उसके साथ आए दिन दरिंदगी होने लगी.

पीड़िता के सब्र का बांध तब टूट गया जब उसका सौतेला पिता उसकी आंखों के सामने ही उसकी छोटी बहन से भी अश्लील हरकतें करने लगा. इसके बाद पीड़िता ने पड़ोसी युवक को हकीकत बताई और उसकी सलाह पर ग्रामीण थाने पहुंचकर सौतेले पिता और सगी माता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. पिता को गिरफ्तार कर पुलिस ने पीड़िता की सगी मां के खिलाफ आरोपी का साथ देने का केस दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरु की है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/after-rajkot-in-ahmedabad-workers-also-raged-to-demand-homecoming-police-fired-tear-gas-shells/