Gujarat Exclusive > गुजरात > प्रिया ब्लू कंपनी पर आयकर विभाग की छापेमारी, 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त

प्रिया ब्लू कंपनी पर आयकर विभाग की छापेमारी, 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त

0
892

गांधीनगर: अलंग की शिप ब्रेकर्स कंपनी प्रिया ब्लू इंडस्ट्रीज पर एक महीना पहले आयकर विभाग ने छापे मारी कर करोड़ों रुपये जब्त किए थे. जिसमें आयकर विभाग ने कंपनी के मालिक संजय मेहता और गौरव मेहता के घर और कंपनी के 38 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था. जिसके बाद जांच के अंत में आज 4.40 करोड़ रुपये नकद और 3.94 करोड़ के गहने के साथ 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त किया है.

आयकर विभाग की जांच से पता चला है कि कंपनी के मालिकों ने विदेशों में कंपनी बनाकर भारत और हांगकांग से टेक्स चोरी करने की मोडस ओपरेंडी अपनाया था. प्रिया ब्लू इंडस्ट्रीज ने 100 करोड़ रुपये के लाभ के बावजूद अलग-अलग तरीके का खर्च दिखाकर टेक्स का भुगतान नहीं किया था.

इनकम टैक्स विभाग की एक जांच में कंपनी के 60 करोड़ रुपये के बेनामी लेनदेन का भी खुलासा हुआ है. बताया गया है कि कंपनी ने विदेशी फंड में भारी निवेश किया है.फिलहाल आयकर विभाग की टीम कंपनी के 22 लॉकरों की जांच कर 10 लॉकरों को सीज किया है और कंपनी के मालिक के खिलाफ ब्लैकमेल के कानून के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव दिया है.