Gujarat Exclusive > देश-विदेश > IT रिटर्न दाखिल करने के लिए नया पोर्टल जून में होगा लॉन्च, 6 दिनों के लिए बंद रहेगी मौजूदा वेबसाइट

IT रिटर्न दाखिल करने के लिए नया पोर्टल जून में होगा लॉन्च, 6 दिनों के लिए बंद रहेगी मौजूदा वेबसाइट

0
712

नई दिल्ली: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जल्द ही एक नया रिटर्न फाइलिंग पोर्टल लॉन्च करने जा रहा है. इससे प्रक्रिया और भी आसान और तेज हो जाएगी. नए पोर्टल की तैयारी अंतिम चरण में है. आयकर विभाग इस नए पोर्टल को जून में लॉन्च करेगी. जिसकी वजह से मौजूदा आईटी रिटर्न फाइलिंग साइट को 1 जून से 6 जून तक 6 दिनों के लिए बंद रहेगा.

आयकर विभाग लॉन्च करने वाला है नया पोर्टल Income tax department will launch new portal

आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग की सिस्टम विंग ने ट्रांजिशन ऑर्डर जारी किया है. इन 6 दिनों में पुराने से नए पोर्टल पर शिफ्ट करने का काम पूरा हो जाएगा. इसलिए इस अवधि के दौरान न तो आईटी अधिकारी और न ही करदाता पुराने पोर्टल का उपयोग कर पाएंगे.

नया पोर्टल www.incometaxgov.in Income tax department will launch new portal

मिली जानकारी के मुताबिक आयकर रिटर्न का नया पोर्टल 7 जून से लाइव होने की संभावना है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पुराने पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in की जगह पर नया पोर्टल www.incometaxgov.in लॉन्च किया जाना है.

गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष 2020-21 के आखिरी दिन 31 मार्च को आयकर विभाग के मौजूदा ई-रिटर्न फाइलिंग पोर्टल में बड़ी तकनीकी खराबी आ गई थी. जिससे विभाग और करदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. माना जा रहा है कि इस तकनीकी खराबी को ध्यान में रखते हुए आयकर विभाग ने नया पोर्टल बनाया है. Income tax department will launch new portal

10 जून के बाद करदाताओं की शिकायतों का निवारण Income tax department will launch new portal

आयकर विभाग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे करदाताओं से जुड़ी किसी भी शिकायत या सुनवाई को 10 जून के बाद ही करें. ताकि करदाताओं के पास नई व्यवस्था को समझने का समय हो. निर्देश में यह भी कहा गया कि इस दौरान करदाता को जल्द रिफंड जारी करने में भी मदद मिलेगी. इस नए पोर्टल को करदाताओं की सुविधा के लिये ही जारी किया जा रहा है.

व्यक्तिगत और व्यावसायिक करदाताओं दोनों के लिए Income tax department will launch new portal

आयकर अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नया ई-फाइलिंग पोर्टल व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों करदाताओं के लिए सुलभ होगा. इतना ही नहीं नए पोर्टल से उन्हें रिफंड की शिकायत दर्ज कराने या विभाग में अन्य काम करने में आसानी होगी. Income tax department will launch new portal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/police-and-naxalite-encounter-continues/