Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में वृद्धि, क्या भारत में शैक्षणिक संस्थाओं की है कमी?

उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में वृद्धि, क्या भारत में शैक्षणिक संस्थाओं की है कमी?

0
443

भारत में अच्छे शैक्षणिक संस्थानों की कोई कमी नहीं है, लेकिन प्रतिस्पर्धा के कारण दाखिला मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसी परिस्थिति में उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना एक अच्छा विकल्प बन जाता है। इसके अलावा, विदेश में पढ़ाई करने से उन लोगों के लिए कई करिअर ऑप्शंस भी खुल जाते हैं जो अपनी विशेषज्ञता में आगे बढ़ना चाहते हैं.

उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले इस साल 63 फीसदी इजाफा हुआ है. ब्रिटेन के उच्चायोग ने यह जानकारी दी. ब्रिटेन आव्रजन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल 30,000 भारतीय छात्रों को टायर 4 (अध्ययन) वीजा मिला. पिछले साल ऐसे छात्रों की संख्या 19,000 थी.

आंकड़ों के मुताबिक इस तरह पिछले साल की तुलना में पढ़ाई के लिए ब्रिटेन जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 63 फीसदी बढ़ी है. बयान में बताया गया है कि पिछले दशक में 2,70,000 भारतीय छात्रों को ब्रिटेन के अग्रणी शैक्षिक संस्थानों से फायदा हुआ है.