Gujarat Exclusive > गुजरात > रूपाणी सरकार का कबूलनामा, 25 सालों में राज्य का कर्ज 2,97,001 करोड़ हो गया

रूपाणी सरकार का कबूलनामा, 25 सालों में राज्य का कर्ज 2,97,001 करोड़ हो गया

0
1093

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में बुधवार को बजट सत्र के सामान्य चर्चा के दौरान अहमदाबाद के दानिलिमडा विधानसभा सीट से चुने गए कांग्रेसी विधायक शैलेश परमार ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि साल 2020-21 का बजट 2, 17,287 करोड़ था. जो बढ़कर इस बार 2,27,029 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले वर्ष की तुलना में 9742 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. Increased debt of gujrat

सदन में रूपाणी सरकार ने दी जानकारी

सदन में कांग्रेस को किसी न किसी बहाने याद दिलाया जाता है. साल 1995 से 2021 तक, भाजपा के शासन में राज्य का कर्ज 2,29,001 करोड़ रुपये बढ़ गया.

यानी हर गुजराती के सिर पर 49,600 करोड़ रुपये का कर्ज है. उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “ईवीएम मशीन और वैक्सीन कमल में नहीं बना हैं.

लेकिन गुजरात ऋण कमलम से जरूर बढ़ गया है.” Increased debt of gujrat

कर्ज बढ़ने पर कांग्रेसी विधायक का तंज

कांग्रेसी विधायक शैलेश परमार ने कहा कि राज्य में 25 साल से भाजपा का शासन है. 1995 में छबीलदास मेहता राज्य के मुख्यमंत्री थे. उस वक्त राज्य का कर्ज 12,999 करोड़ रुपये था.

1996 में केशुभाई पटेल के शासनकाल के दौरान कर्ज बढ़कर 14,800 करोड़ रुपये था. Increased debt of gujrat

2001 में प्रधानमंत्री और तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में गुजरात का कर्ज बढ़कर 42,700 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. जो 2014 में बढ़कर 1,63,451 करोड़ रुपये हो गया.

जिसका साफ मतलब है कि 14 साल के शासन में राज्य का कर्ज 1,20,750 रुपये बढ़ गया. 2017 में जब विजय रुपाणी मुख्यमंत्री बने, तो राज्य का कर्ज 2,43,360 करोड़ रुपये था.

जो वर्ष 2021 में 3,10,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यानी 1995 से 2021 तक बीजेपी के शासन के दौरान राज्य का कर्ज बढ़कर 2,97,001 करोड़ रुपये हो गया. Increased debt of gujrat

अडीखम गुजरात के नारे पर व्यंग्य

कांग्रेसी विधायक ने भाजपा के नारे “अडीखम गुजरात” पर भी व्यंग्य किया और कहा, “भाजपा का अडिखम गुजरात, कर्ज में डूबा है. शिक्षकों के बिना स्कूल खाली हैं. Increased debt of gujrat

डॉक्टर और नर्स के बिना अस्पताल खाली हैं. पुलिस के बिना थाना खाली है. प्रोफेसर के बिना कॉलेज खाली हैं. सरकारी कर्मचारियों के बिना सभी सरकारी कार्यालय खाली हैं.

3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लेने वाली भाजपा सरकार की तिजोरी खाली है. अडिखम गुजरात के नाम पर भाजपा ने गुजरातियों की जेब को खाली कर दिया है. Increased debt of gujrat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-collectorate-and-rto-office-closed/