गांधीनगर: भारत के साथ ही साथ गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से कमी दर्ज की जा रही है. लेकिन दक्षिण गुजरात में एक बार फिर धीरे-धीरे कोरोना के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. सिर्फ एक हफ्ते में दक्षिण गुजरात में कोरोना के 81 नए मामले सामने आए हैं. वहीं वलसाड जिले में एक वृद्ध की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. शुक्रवार को सूरत शहर में कोरोना से 6, वलसाड में 5 और नवसारी-तापी में 1-1 नए मामले सामने आए.
सूरत शहर की बात करें तो जैसे-जैसे कोरोना मामलों की संख्या बढ़ी है, वैसे-वैसे सक्रिय रोगियों की संख्या भी बढ़ गई है. एक सप्ताह के दौरान सूरत शहर में कोरोना के 45 और जिले में 6 मामले मिले हैं. जबकि नवसारी में 6, तापी में 1 और वलसाड में 23 मामले सामने आए हैं. वलसाड जिले के सोनवाड़ा के रेलिया फलिया में रहने वाले एक 85 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. नए मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद आशंका जताई जा रही है कि अगर लोग अभी भी कोरोना के नियमों का गंभीरता से पालन नहीं करेंगे तो स्थिति खराब हो सकती है.
सूरत शहर में शुक्रवार को कोरोना के 6 नए मामले दर्ज हुए थे. जिसके बाद सूरत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,11,603 हो गई है. जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 1629 पर स्थिर बनी हुई है. सूरत जिले में एक भी नया मामला या कोरोना से मौत का मामला सामने नहीं आया है. सूरत जिले में कोरोना मामलों की कुल संख्या 32,148 पर स्थिर रही और मरने वालों की संख्या 486 है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-rain-with-strong-wind/