Gujarat Exclusive > यूथ > पुणे में धवन शतक से चूके, क्रुणाल और राहुल ने बरसाए रन

पुणे में धवन शतक से चूके, क्रुणाल और राहुल ने बरसाए रन

0
451

Ind Vs Eng 1st ODI: पुणे में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए सम्मानजनक लक्ष्य रखा है. टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन के 98 रनों की जोरदार पारी की बदौलत निर्धिरत 50 ओवर में 5 विकेट पर 317 रनों का स्कोर खड़ा किया. Ind Vs Eng 1st ODI

भारत के स्कोर को 300 के पार ले जाने में अपना पहला वनडे खेल रहे क्रुणाल पांड्या और केएल राहुल की भी अहम भूमिका रही.

-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने सधी हुई शुरुआत की. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अपने पुराने अंदाज में भारत की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े थे कि रोहित शर्मा को बेन स्टोक्स ने 28 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया. Ind Vs Eng 1st ODI

यह भी पढ़ें: रविशंकर प्रसाद बोले- महाराष्ट्र में ‘विकास’ नहीं ‘वसूली’ हो रहा

रोहित के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने धवन के साथ मोर्चा संभाला. इसी बीच धवन और विराट ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. विराट मार्क वुड के हाथों 60 गेंदों पर 56 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके जड़े. Ind Vs Eng 1st ODI

भारत को लगे तीन झटके

विराट के आउट होने के बाद भारत को तीन जल्दी-जल्दी झटके लगे. श्रेयस अय्यर (6) और शिखर धवन 98 रन बनाकर आउट हुए जबकि इसके बाद हार्दिक पांड्या भी महज एक रन बना पाए. Ind Vs Eng 1st ODI

धवन का धमाका

टी-20 में अपना हुनर दिखाने में नाकाम रहे शिखर धवन अपना शतक जड़ने से चूक गए लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने 106 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के की मदद से 98 रनों की शानदार पारी खेली. क्रुणाल ने 31 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 58 रन बनाए जबकि राहुल ने 43 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के की मदद से नाबाद 62 रन बनाए.  Ind Vs Eng 1st ODI

क्रुणाल और राहुल का कमाल

इसके बाद आखिरी के ओवरों में केएल राहुल और कृणाल पांड्या ने मोर्चा संभाला और भारत के स्कोर को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. दोनों ने बेहद तेजी से रन बटोरे और अपने अपने अर्धशतक पूरे किए. क्रुणाल ने अपने पहले ही वनडे में अर्धशतक जड़ा. इसके साथ ही वह वनडे में पदार्पण मुकाबले में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. वहीं टी-20 सीरीज में नाकाम रहे केएल राहुल ने भी एकबार फिर अपनी काबिलियत का परिचय दिया. Ind Vs Eng 1st ODI

क्रुणाल और कृष्णा ने किया डेब्यू

भारत के लिए इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या डेब्यू कर रहे हैं. रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है. केएल राहुल इस मैच में विकेटकीपिंग करेंगे. कृष्णा और कृणाल ने हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. Ind Vs Eng 1st ODI

भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बेहतरीन और प्रतिभावान तेज गेंदबाजों में से एक प्रसिद्ध कृष्णा ने 2021 विजय हजारे ट्रॉफी में 21 विकेट चटकाए थे. वहीं क्रुणाल पांड्या ने भी 2021 विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में दो नाबाद शतक और दो अर्धशतक जड़े थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें