Gujarat Exclusive > यूथ > टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा, 257 रनों पर खोए 6 विकेट

टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा, 257 रनों पर खोए 6 विकेट

0
431

IND Vs ENG 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में टीम इंडिया की हालत पतली हो गई है और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. इंग्लैंड के 578 रनों के जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 257 रनों पर 6 विकेट खो दिए थे. उसे फॉलोऑन से बचने के लिए अभी भी 121 रनों की जरूरत है. खेल खत्म होने के समय वाशिंग्टन सुंदर 33 और आर अश्विन 8 रनों पर नाबाद थे. इंग्लैंड की ओर से अब तक डॉम बीस ने सर्वाधिक चार विकेट लिए हैं. IND Vs ENG 1st Test

भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. रोहित शर्मा 6 रनों के निजी स्कोर पर जोफ्रा आर्चर के हाथों आउट हो गए. इसके बाद उनके साथी खिलाड़ी शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 29 रनों के निजी स्कोर पर उन्हें भी आर्चर ने चलता किया. IND Vs ENG 1st Test

यह भी पढ़ें: गुजरात में शाह, ओवैसी और सिसोदिया, स्थानीय निकाय चुनाव के लिए जोर-आजमाइश

चेतेश्वर पुजारा एक छोर से जमे रहे लेकिन दूसरे छोर से विराट कोहली (11) और अजिंक्य रहाणे (01) के रूप में दो जल्दी-जल्दी विकेट गिरे और टीम इंडिया फंस गई. कप्तान और उपकप्तान को ऑफ स्पिनर डॉम बीस ने आउट किया. आखिरकार पुजारा का भी धैर्य जवाब दिया और वे भी 143 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े. IND Vs ENG 1st Test

शतक से चूके पंत

पुजारा ने आउट होने से पहले रिषभ पंत के साथ 119 रनों की साझेदारी निभाई. पुजारा के आउट होने के बाद भी पंत ने अपनी तेज-तर्रार पारी जारी रखी और चौके-छक्के लगाते रहे. हालांकि पंत शतक पूरा करने से चूक गए. पंत ने आउट होने से पहले 88 गेंदों पर 91 रनों की जोरदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जड़े. IND Vs ENG 1st Test

 

इंग्लैंड का विशाल स्कोर

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 578 रन बनाए. इंग्लैंड की पारी का आकर्षण कप्तान जो रूट के 218 रन रहे. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिये. इसके अलावा इशांत शर्मा और नदीम को दो-दो विकेट मिले. IND Vs ENG 1st Test

इंग्लैंड ने सुबह आठ विकेट पर 555 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी थी. भारत पहले घंटे में ही बाकी बचे दो विकेट लेने में सफल रहा. जसप्रीत बुमराह ने तीसरे दिन बेस को 34 रन पर LBW आउट कर पवेलियन वापस भेजा. आर अश्विन ने एंडरसन को बोल्ड करके इंडिया को राहत की सांस दिलाई. IND Vs ENG 1st Test

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें