Gujarat Exclusive > यूथ > राहुल के शतक और पंत के आतिशी अर्धशतक से भारत ने बनाया विशाल स्कोर

राहुल के शतक और पंत के आतिशी अर्धशतक से भारत ने बनाया विशाल स्कोर

0
361

Ind Vs Eng 2nd ODI: टेस्ट और टी-20 सीरीज को अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया वनडे सीरीज को जीतने की ओर बढ़ रही है. भारत ने पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे में इंग्लैंड के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के शानदार शतक और रिषभ पंत के आतिशी अर्धशतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 336 रनों का स्कोर खड़ा किया. Ind Vs Eng 2nd ODI

दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत को इस मुकाबले में शुरुआती झटका लगा और शिखर धवन महज 4 रन बनाकर आउट हुए. पहले वनडे में सलामी बल्लेबाज धवन 98 रन बनाकर आउट हुए थे. Ind Vs Eng 2nd ODI

यह भी पढ़ें: निकिता तोमर हत्या मामले में दोषी तौसीफ और रेहान को उम्रकैद

हालांकि इसके बाद रोहित और कप्तान विराट कोहली ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि रोहित शर्मा 25 रन बनाकर सैम कुर्रन की गेंद पर कैच आउट कर लिए गए. Ind Vs Eng 2nd ODI

इसके बाद कप्तान विराट कोहली का साथ देने केएल राहुल आए. भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 62वां अर्धशतक जमाया लेकिन 66 रन बनाने के बाद आउट हो गए. विराट स्पिनर आदिल रशीद की गेंद पर आउट हुए. विराट के आउट होने के बाद रिषभ पंत मैदान में आए और आते ही छा गए. पंत ने शुरुआत से ही अपना रंग जमाना शुरू किया और केवल 28 गेंद पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से अर्धशतक ठोक दिया. वह 40 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और सात छक्के जड़े. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी अंत के ओवरों में अच्छे हाथ दिखाए और 16 गेंदों पर 35 रन बनाए. Ind Vs Eng 2nd ODI

राहुल ने टी-20 की नाकामी को छोड़ा पीछे

केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का पांचवां शतक जड़ा. हालांकि शतक जमाने के बाद राहुल आउट हो गए. राहुल ने 114 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के की मदद से 108 रनों की शानदार पारी खेली. राहुल ने टी-20 सीरीज में असफल होने के बाद लगातार दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है. पहले वनडे में भी उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा था. Ind Vs Eng 2nd ODI

सीरीज में भारत 1-0 से आगे

बता दें कि पहला वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1- 0 की बढ़त बनाने में सफल हो गई है. भारत ने पहला वनडे मैच 66 रन से जीता था. सीरीज को जीतने के लिए भारतीय टीम को केवल एक जीत जरूरी है तो वहीं इंग्लैंड की टीम को सीरीज में बने रहना है तो यह मैच जीतना काफी अहम है. भारत की टीम के श्रेयस अय्यर चोटिल होने से टीम से बाहर हो गए हैं तो वहीं इयोन मॉर्गेन भी चोटिल होने के कारण पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारतीय प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत की वापसी हुई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें