Gujarat Exclusive > यूथ > विराट की ऐतिहासिक पारी और ‘बिहारी बॉय’ की दिलेर बल्लेबाजी से जीता भारत

विराट की ऐतिहासिक पारी और ‘बिहारी बॉय’ की दिलेर बल्लेबाजी से जीता भारत

0
388

Ind Vs Eng 2nd T-20: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. भारत की इस जीत में कप्तान विराट कोहली और बिहार के युवा क्रिकेटर ईशान किशन की अहम भूमिका रही. Ind Vs Eng 2nd T-20

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले में टॉस जीता और मैदान की परिस्थितियों को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद इंग्लैंड की टीम छह विकेट पर 164 रन ही बना सकी. इसके बाद 165 रनों के लक्ष्य को भारत ने 17.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने पहले टी20 मुकाबले में इंडिया को 8 विकेट से हराया था. Ind Vs Eng 2nd T-20

यह भी पढ़ें: फिर से भयावह हो रही कोरोना संक्रमण की गति, 26 हजार नए मरीज मिले

डेब्यू मैच में छाए ईशान

कप्तान विराट कोहली (नाबाद 73) और अपना डेब्यू मैच खेलने वाले ईशान किशन (56) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने शानदार जीत दर्ज की. हालांकि भारत की शुरुआत काफी खराब रही. केएल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. लेकिन ईशान किशन ने अपने डेब्यू मैच में मात्र 28 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर डाला. ईशान ने कप्तान कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की. ईशान ने 32 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के लगाए और एक आतिशी पारी खेलकर आउट हुए. Ind Vs Eng 2nd T-20

 

कोहली के 3000 रन

इस दौरान विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में 73 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को अपने छक्के की बदौलत जीत भी दिलाई. विराट ने 49 गेंदों की पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. विराट ने टी-20 आई क्रिकेट में अब तक 26 अर्धशतक जड़े हैं जिसमें 84 छक्के भी शामिल हैं. Ind Vs Eng 2nd T-20

 

नहीं चले इंग्लैंड के धुरंधर

इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने 46 रन की पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका. वहीं भारत की ओर से शार्दुल और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा. Ind Vs Eng 2nd T-20

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें