Ind Vs Eng 2nd Test: भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि 12 सदस्यीय इस टीम में पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम शामिल नहीं किया गया है. Ind Vs Eng 2nd Test
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट चेन्नई के चेपक मैदान पर 13 फरवरी से खेला जाना है. डॉम बैस, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. Ind Vs Eng 2nd Test
यह भी पढ़ें: टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, ममता के लिए एक और झटका
पांच नए नाम
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने पांच नए खिलाड़ियों का एलान किया है. मोईन अली, बेन फोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड का दूसरा टेस्ट में खेलना तय है जबकि क्रिस वोक्स और ओली स्टोन में से किसी एक को चेपक में खेलने का मौका मिलेगा. Ind Vs Eng 2nd Test
क्यों बाहर रखे गए एंडरसन
जेम्स एंडरसन के बाहर रखे जाने को लेकर अभी कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है लेकिन समझा जा रहा है कि उन्हें आराम दिया गया है. डॉम बैस और जोस बटलर को इंग्लैंड ने अपनी खिलाड़ियों को आराम देने वाली रणनीति के तहत बाहर रखा है. Ind Vs Eng 2nd Test
हालांकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होने की वजह से दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. जोस बटलर अब बाकी तीनों मैच नहीं खेलेंगे क्योंकि वह इंग्लैंड वापस जा चुके हैं. बेन फोक्स बाकी तीन टेस्ट में इंग्लैंड के मुख्य विकेटकीपर होंगे. Ind Vs Eng 2nd Test
बता दें कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने कप्तान जो रूट की अगुआई में शानदार प्रदर्शन किया था. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी. Ind Vs Eng 2nd Test
इंग्लैंड की टीम: रोरी बर्न्स, सिब्ले, लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, क्रिस वोक्स/ओली स्टोन