Ind Vs Eng 2nd Test: चेन्नई क्रिकेट टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत हो गई है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे. इस तरह से दूसरे टेस्ट में अब तक भारत की कुल बढ़त 249 रनों की हो चुकी है जबकि अभी उसके 8 विकेट सुरक्षित हैं. Ind Vs Eng 2nd Test
भारत को शुभमन गिल के रूप में इकलौता झटका लगा है जो 14 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा 25 और चेतेश्वर पुजारा 7 रनों पर नाबाद थे. Ind Vs Eng 2nd Test
यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने बचाया फॉलोऑन, भारत को 195 रनों की बढ़त
सस्ते में सिमटा इंग्लैंड
इससे पहले भारत के पहली पारी में बनाए 329 रनों के जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 134 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. पहली पारी के आधार पर भारत को 195 रनों की बढ़त हासिल हुई. हालांकि इंग्लैंड फॉलोऑन बचाने में कामयाब रहा. Ind Vs Eng 2nd Test
भारत की ओर से आर अश्विन ने एकबार फिर शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा इशांत शर्मा और अक्षर पटेल ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं. इंग्लैंड के लिए फॉक्स ने सर्वाधिक 42 रन बनाए. Ind Vs Eng 2nd Test
इससे पहले भारत की पूरी टीम रविवार को पहले सत्र में ही शनिवार के कुल स्कोर 6 विकेट पर 300 से आगे खेलना शुरू किया. हालांकि बाकी बल्लेबाज महज 29 रन जोड़ पाए और पूरी टीम 329 रनों पर सिमट गई. इससे पहले शनिवार को खेल के पहले दिन रोहित शर्मा 161 रनों की शानदार पारी खेल कर और अजिंक्य रहाणे 67 रनों का बहुमूल्य योगदान देकर आउट हुए थे. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 58 रन पर बना कर नाबाद रहे. Ind Vs Eng 2nd Test
पंत के दो शानदार कैच
अक्सर अपनी विकेटकीपिंग के कारण आलोचना झेलने वाले रिषभ पंत ने इंग्लैंड की पहली पारी में दो शानदार कैच लपके. पहले पंच ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर बाईं ओर डाइव लगाते हुए कैच लपका और फिर उन्होंने इशांत शर्मा की गेंद पर जैक लीच का बेहतरीन कैच पकड़ा. इस दौरान सिराज ने भारत में अपने टेस्ट की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया. Ind Vs Eng 2nd Test
DO NOT MISS: Catch marvel, ft. @RishabhPant17 👌👌
Talk about quick reflexes! Rishabh flew towards his left & took a one-handed stunner. 👍👍 @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Watch that catch 🎥 👉 https://t.co/Ivwv5Vopki pic.twitter.com/FDEhF9oS8Z
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021