Gujarat Exclusive > यूथ > तीसरे टेस्ट में भारत ने 99 रनों पर गंवाए तीन विकेट, रोहित का अर्धशतक

तीसरे टेस्ट में भारत ने 99 रनों पर गंवाए तीन विकेट, रोहित का अर्धशतक

0
276

Ind Vs Eng 3rd Test: गुलाबी गेंद से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आज से शुरू हुए तीसरे टेस्ट में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 112 रनों पर आउट करने के बाद पहले दिन का खेल खत्म होने के समय 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए थे. भारत पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 13 रन पीछे है. Ind Vs Eng 3rd Test

 

पहले दिन की समाप्ति पर रोहित शर्मा 57 रनों पर नाबाद लौटे जबकि अजिंक्य रहाणे एक रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत की ओर से शुभमन गिल (11) चेतेश्वर पुजारा (00) और कप्तान विराट कोहली (27) के रूप मे तीन विकेट गिरे. Ind Vs Eng 3rd Test

यह भी पढ़ें: RSS के चेले सरदार पटेल का नाम मिटने की कर रहे कोशिश: हार्दिक पटेल

112 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी

इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में आज से शुरू हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट को टीम इंडिया के स्पिनरों ने यागदार बना दिया. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुलाबी गेंद से शुरू हुए डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पारी 112 रनों पर सिमट गई. लगातार दूसरे टेस्ट में लोकल हीरो अक्षर पटेल ने छह विकेट झटके. इससे पहले उन्होंने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी पांच विकेट हासिल किए थे. Ind Vs Eng 3rd Test

शुरुआत से ही नई पिच पर भारतीय स्पिनरों अक्षर पटेल और रविचंद्नन अश्विन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी की जाल में फंसाए रखा. अक्षर ने 38 रन देकर 6 विकेट झटके जबकि अश्वि ने तीन सफलताएं हासिल की.  Ind Vs Eng 3rd Test

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि टीम के बल्लेबाज गुलाबी गेंद से असहज नजर आए. एक छोर से जैक क्राउल टिके आकर्षक शॉट लगाते रहे और दूसरी छोर से इंग्लैंड के विकेट लगातार गिरते रहे. Ind Vs Eng 3rd Test

इशांत का शतक

तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही इशांत शर्मा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इशांत भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. इशांत से पहले सिर्फ कपिल देव ने ही 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. मैच से पहले इशांत को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें