Gujarat Exclusive > यूथ > कल से भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट कटाने उतरेगी टीम इंडिया

कल से भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट कटाने उतरेगी टीम इंडिया

0
335

Ind Vs Eng 4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऐतिहासिक मोड़ पर खड़ी है. इंग्लैंड के खिलाफ 4 मार्च यानी कल से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में अगर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की या फिर मुकाबले को ड्रॉ कराया तो वह पहली बार आयोजित होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. Ind Vs Eng 4th Test

अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में भारत 2-1 से आगे है और फिलहाल नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर एकबार फिर इंग्लैंड को ढेर करने के इरादे से टीम इंडिया गुरुवार से मैदान पर उतरेगी. Ind Vs Eng 4th Test

यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे का तंज- ‘हम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक भी मैच नहीं हारेंगे’

उधर इंग्लैंड की टीम भले ही टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है बावजूद इसके उसके पास मैच जीतकर सीरीज को ड्रॉ कराने और भारत का खेल खराब करने का मौका होगा. Ind Vs Eng 4th Test

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का यह आखिरी मुकाबला भी अहमदाबाद के नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (मोटेरा) में खेला जाएगा. हालांकि इस बार परिस्थितियां फिर से बदली हुई होंगी। लाल गेंद से दिन में होने वाले इस मुकाबले के लिए टॉस भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे होगा जबकि मैच की पहली गेंद 9:30 में फेंकी जाएगी.  Ind Vs Eng 4th Test

विश्व चैंपियनशिप पर नजर

अगर टीम इंडिया हारती है, तो सीरीज के साथ-साथ WTC फाइनल में अपनी जगह भी गंवा देगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतर पॉइंट पर्सेंट के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी. इसके साथ ही टीम इंडिया के पास ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे सफल टीम बनने का भी मौका है. भारत ने अब तक 6 टेस्ट सीरीज में 16 में से कुल 11 मैच जीते हैं और 4 हारे हैं, वहीं इंग्लैंड ने 20 में से 11 जीते और 6 हारे हैं. Ind Vs Eng 4th Test

विराट के पास इतिहास रचने का मौका

चौथे टेस्ट में उतरने के साथ ही कप्तान विराट कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. बतौर कप्तान विराट का यह 60वां टेस्ट होगा. धोनी ने भी इतने ही टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की है. इसमें से विराट ने 35 टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाई है. अगला टेस्ट जीतते हैं, तो वे वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड के सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

 

कोहली अगर चौथे टेस्ट में सेंचुरी लगाते हैं, तो वे इंटरनेशनल क्रिकेट में पोंटिंग के बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. कोहली ने पिछला शतक नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. पोंटिंग-कोहली के नाम 41-41 सेंचुरी हैं.

सिराज को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया से जसप्रीत बुमराह रिलीज कर दिए गए हैं. ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है जबकि कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में से किसी एक को ही मौका मिलने की संभावना है. वहीं अक्षर पटेल और आर अश्विन एकबार फिर इंग्लिश बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेंगे. बल्लेबाजी में शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा पारी का आगाज करने उतरेंगे जबकि चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बाद रिषभ पंत बल्लेबाजी का दारोमदार संभालेंगे. वहीं इंग्लैंड की सबसे कमजोर कड़ी उसकी बल्लेबाजी रही है. ऐसे में दो दिनों में पिछले टेस्ट गंवाने वाली जो रूट की टीम को अपनी बल्लेबाजी सुधारनी होगी. Ind Vs Eng 4th Test

पिच की पेंच

तीसरे टेस्ट में मेहमानों को जिस तरह के स्पिनिंग ट्रैक पर खिलाकर पस्त कर दिया गया था, चौथे टेस्ट के लिए भी वैसी ही पिच देखने को मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चौथा टेस्ट पिच नंबर चार पर खेला जाएगा जो कि लाल मिट्टी से बनी है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 11 पिच हैं जिनमें से पांच को लाल मिट्टी से तैयार किया गया है, जबकि छह पिच के लिए काली मिट्टी इस्तेमाल की गई है. पिछला टेस्ट पिच नंबर 5 पर खेला गया था. छह से 11 नंबर तक की पिच काली मिट्टी वाली हैं. Ind Vs Eng 4th Test

संभावित अंतिम-11

भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड: डॉमनिक सिबली, जैक क्राउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, बेन स्टोक्स, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें