Gujarat Exclusive > यूथ > 420 के चक्कर में फंसी टीम इंडिया! चेन्नई टेस्ट जीतने से इंग्लैंड 9 विकेट दूर

420 के चक्कर में फंसी टीम इंडिया! चेन्नई टेस्ट जीतने से इंग्लैंड 9 विकेट दूर

0
336

Ind Vs Eng Chennai Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम जीत की ओर बढ़ रही है. चेन्नई टेस्ट में 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया चौथे दिन की समाप्ति तक 39 रनों पर एक विकेट गंवा चुकी थी. टीम इंडिया को जीत के लिए अभी 381 रनों की जरूरत है जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए अंतिम दिन नौ विकेट निकालने होंगे. Ind Vs Eng Chennai Test

चौथे दिन की समाप्ति तक शुभमन गिल (15) और चेतेश्वर पुजारा (12) नाबाद लौटे लेकिन रोहित शर्मा जैक लीच की गेंद पर गच्चा खा बैठे और महज 12 रनों पर आउट हुए. Ind Vs Eng Chennai Test

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के भाषण पर राकेश टिकैत बोले- ‘हमने कब कहा MSP खत्म हो रहा’

इससे पहले भारत ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड को दूसरी पारी में 178 रनों पर ढ़ेर कर दिया. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 578 रनों का स्कोर बनाया था जबकि उसने भारत को उसकी पहली पारी में 337 रन पर ऑल आउट करके 241 रनों की बढ़त ले ली थी और अब उसने इस मैच को जीतने के लिए भारत के सामने 420 रनों का लक्ष्य रखा. Ind Vs Eng Chennai Test

अश्विन का कमाल

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. भारत के लिए आर अश्विन ने सबसे ज्यादा छह विकेट चटकाए. इसके अलावा शाहबाज नदीम ने दो और इशांत व बुमराह ने एक-एक विकेट झटका. अश्विन ने टेस्ट की एक पारी में 28वीं बार पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए. इसके साथ ही वह टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले विश्व के आठवें गेंदबाज़ बन गए. Ind Vs Eng Chennai Test

सुंदर ने खेली अतिसुंदर पारी

इससे पहले भारत की पहली पारी 337 रनों पर सिमटी लेकिन इंग्लैंड ने भारत को फॉलोऑन नहीं कराया और खुद बल्लेबाजी करने उतरी. भारत की ओर से पहली पारी में वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी की और 85 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 12 चौके और दो छक्के जड़े. Ind Vs Eng Chennai Test

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें