Gujarat Exclusive > यूथ > दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की हालत पतली, दूसरी पारी में भारत ने 3 विकेट झटके

दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की हालत पतली, दूसरी पारी में भारत ने 3 विकेट झटके

0
251

Ind Vs Eng Chennai Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन मेजबान टीम के नाम रहा. भारत ने आर अश्विन के धमाकेदार शतक के दम पर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक तीन विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए थे. इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 429 रनों की जरूरत है. Ind Vs Eng Chennai Test

भारत को डॉम सिब्ले के रूप में पहली सफलता 17 रनों के योग पर लगी. उन्हें अक्षर पटेल ने पगबद्धा आउट किया. इसके बाद आर अश्विन ने रॉरी बर्न्स को 25 के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच कराया और भारत को दूसरी सफलता दिलाई. नाइट वॉच मैन के तौर पर उतरे जैक लीच भी कुछ नहीं कर पाए और अक्षर की गेंद पर कोहली को कैच थमा बैठे. खेल की समाप्ति पर डोम लॉरेन और कप्तान जो रूट नाबाद लौटे. Ind Vs Eng Chennai Test

यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा मुश्किल लक्ष्य, अश्विन ने जड़ा शतक

अश्विन का पांचवां शतक

इससे पहले खेल के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 286 रनों पर समाप्त हुई. भारत की ओर से दूसरी पारी में आर अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर की पांचवां शतक जड़ा. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 62 रनों का योगदान दिया. अश्विन 106 रनों की जोरदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 148 गेंदों का सामना किया जिसमें 14 चौके और एक छक्के जड़े. Ind Vs Eng Chennai Test

बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इंग्लैंड ने जैसे-तैसे 134 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस तरह से भारत को पहली पारी के आधार पर 195 रनों की बढ़त हासिल हुई. Ind Vs Eng Chennai Test

बता दें कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने चेन्नई में ही जीता था. फिलहाल इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. यहां अगर टीम इंडिया को जीत मिलती है तो सीरीज बराबरी पर आ जाएगी और सीरीज का फैसला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होगा. Ind Vs Eng Chennai Test

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें