Gujarat Exclusive > अहमदाबाद में ‘सुंदर’ शतक लगाने से चूके वाशिंगटन, भारत 365 रन पर ऑलआउट

अहमदाबाद में ‘सुंदर’ शतक लगाने से चूके वाशिंगटन, भारत 365 रन पर ऑलआउट

0
343

Ind Vs Eng Fourth Test: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी के आधार पर 160 रनों की बढ़त हासिल की. खेल के तीसरे दिन भारतीय पारी लंच से ठीक पहले 365 रनों पर समाप्त हो गई. इस दौरान वाशिंगटन सुंदर ने 96 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वह अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाने से चूक गए. Ind Vs Eng Fourth Test

 ईशांत शर्मा के बाद मोहम्मद सिराज भी आउट हो गए जिसके कारण वॉशिंगटन सुंदर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाने से चूक गए. इस तरह भारत ने इंग्लैंड पर 160 रन की बढ़त बना ली है. Ind Vs Eng Fourth Test

दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 6 रन बना लिए हैं. अब लंच के समय डोम सिबली और जैक क्रॉली ने क्रमश: 1 और 5 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 1 ओवर में 1 रन और मोहम्मद सिराज ने 2 ओवर में 5 रन दिए हैं. भारत से इंग्लैंड अभी 154 रन पीछे है. Ind Vs Eng Fourth Test

इससे पहले अक्षर पटेल ने 43 रनों की अच्छी पारी खेली और सुंदर को उनके शतक के करीब पहुंचाया. लेकिन इशांत और सिराज के जल्दी-जल्दी आउट होने से सुंदर को 96 रनों पर नाबाद लौटना पड़ा. सुंदर ने 174 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से एक आकर्षक पारी खेली. Ind Vs Eng Fourth Test

पंत का शतक

इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 294 रन बना लिए थे. मुश्किल में नजर आ रही भारतीय टीम को 2016 अंडर-19 विश्व कप के सितारे रहे रिषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर ने अच्छी स्थिति में पहुंचाया. Ind Vs Eng Fourth Test

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतक ठोककर टीम इंडिया को विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकाल दिया है. पंत ने सिर्फ 115 गेंदों में शतक ठोक दिया. हालांकि पंत 101 रन पर ही आउट हो गए. जेम्स एंडरसन की बॉल पर ऋषभ पंत पुल करने गए और रूट ने पंत का आसान कैच पकड़ लिया. आउट होने से पहले उन्होंने 118 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 13 चौके और दो छक्के जड़े. पंत ने सुंदर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की.

एक समय भारत ने 146 रनों पर ही 6 विकेट खो दिए और भारत दबाव में आ गया था. लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर की बेहतरीन साझेदारी ने भारत को मैच में बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें