Gujarat Exclusive > यूथ > भारत ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को हराया, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा

भारत ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को हराया, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा

0
800

Ind Vs Eng:  भारत ने इंग्लैंड को चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 135 रनों पर सिमट गई जिसके बाद भारत ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया. इससे पहले भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी में बनाए गए 205 रनों के जवाब में 365 रन बनाए. Ind Vs Eng

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में एकबार फिर इंग्लिश बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. अक्षर पटेल ने एकबार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके तो वहीं आर अश्विन ने भी पांच इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. अर्धशतक लगाने वाले डेन लॉरेंस को छोड़कर इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. भारत ने इस मुकाबले को पारी और 25 रनों से अपने नाम किया. 

सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले आर अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया जबकि पहली पारी में शतक जड़ने वाले रिषभ पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल करने के साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने 30वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली का होगा अब अपना शिक्षा बोर्ड, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा

सुंदर ने दिलाई भारत को बढ़त

इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी के आधार पर 160 रनों की बढ़त हासिल की. खेल के तीसरे दिन भारतीय पारी लंच से ठीक पहले 365 रनों पर समाप्त हो गई. इस दौरान वाशिंगटन सुंदर ने 96 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वह अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाने से चूक गए. Ind Vs Eng

 

अक्षर पटेल ने भी 43 रनों की अच्छी पारी खेली. सुंदर ने 174 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से एक आकर्षक पारी खेली और नाबाद लौटे. Ind Vs Eng

पंत का शतक

इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 294 रन बना लिए थे. मुश्किल में नजर आ रही भारतीय टीम को 2016 अंडर-19 विश्व कप के सितारे रहे रिषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर ने अच्छी स्थिति में पहुंचाया. पंत ने सिर्फ 115 गेंदों में शतक ठोक दिया. हालांकि पंत 101 रन पर ही आउट हो गए. आउट होने से पहले उन्होंने 118 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 13 चौके और दो छक्के जड़े. पंत ने सुंदर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की. Ind Vs Eng

चेन्नई में हारा था भारत

भारत और इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत नाटकीय ढंग से हुई थी. चेन्नई में खेले गए पहले क्रिकेट टेस्ट में भारत को महज तीन दिनों में 227 रनों से करारी हार मिली थी. हालांकि उसके बाद भारत ने चेन्नई में ही शानदार वापसी की और 317 रनों से इंग्लैंड को मात देकर सीरीज में बराबरी हासिल की. इसके बाद भारत ने अहमदाबाद में खेले गए डे-नाइट टेस्ट को महज दो दिनों में 10 विकेट से अपने नाम किया था और सीरीज में बढ़त हासिल की थी. अब भारत और इंग्लैंड के बीच इसी मैदान पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होगी. Ind Vs Eng

न्यूजीलैंड से फाइनल मुकाबला

भारत ने इंग्लैंड को सीरीज में मात देकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अंतिम टेस्ट को ड्रॉ कराने या जीतने की जरूरत थी. उधर भारत की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद खत्म हो गई. वह भी चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में बना हुआ था. Ind Vs Eng

गावस्कर के बेमिसाल 50 साल

 

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के 50 साल पूरे हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सम्मानित किया. भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (मोटेरा) में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत से पहले शाह ने गावस्कर को 50 वर्ष लिखी टीम इंडिया की टोपी दी और स्मृति चिन्ह दिया. उन्होंने 1971 में डेब्यू करने के बाद 1987 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें