Gujarat Exclusive > यूथ > मोटेरा स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड टेस्ट देखने आ सकते हैं पीएम मोदी और अमित शाह

मोटेरा स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड टेस्ट देखने आ सकते हैं पीएम मोदी और अमित शाह

0
483

भारत और इंग्लैंड (Ind Vs Eng) की क्रिकेट टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज इस महीने शुरू हो रही है जिसके लिए अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) भी तैयार है. खबर है कि मोटेरा में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच (Ind Vs Eng) में दर्शकों को स्टेडियम आने की इजाजत होगी. वहीं इस मैच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी विराज सकते हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से बताया है कि तीसरे टेस्ट मैच (Ind Vs Eng) के दौरान फैंस को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में जाकर मैच देखने की इजाजत मिल सकती है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट का आयोजन 24 से 28 फरवरी के बीच होना है.

यह भी पढ़ें: पीएम ने बजट को बताया आत्मविश्वासी, राहुल बोले- सरकार देश की संपत्ति अपने दोस्तों को सौंप रही

लॉकडाउन के बाद ये पहली बार होगा जब भारत में फैंस को स्टेडियम में जाकर मैच देखने का मौका मिलेगा. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों (Ind Vs Eng) की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से हो रही है. अहमदाबाद के इस स्टेडियम के विनिर्माण के बाद यह पहला इंटरनेशनल मैच होगा. वहीं इस स्टेडियम में कोरोना के बाद पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच होगा.

बीसीसीआई कर रहा विचार

इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिग्गज नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई पीएम मोदी के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रीजिजू और कुछ बड़े नेताओं को भी आमंत्रित करने के लिए विचार कर रहा है.

स्टेडियम की क्षमता है एक लाख से ऊपर

रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले (Ind Vs Eng) में दर्शकों को ग्राउंड में जाकर मैच देखने की अनुमति मिली है. मोटेरा ग्राउंड में बैठने की क्षमता 1 लाख से अधिक होने के कारण, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को आसानी से समायोजित कर सकता है.

बता दें कि सरकार ने खेल स्टेडियमों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की मंजूरी दी है, इसलिए अहमदाबाद में होने वाले मैच के लिए फैन्स को मंजूरी देने का निर्णय लिया गया है. हालांकि अभी इसकी आधाकारिक पुष्टी होनी बाकी है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट और पांच टी-20 मैच भी इसी मैदान पर होने हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें