Gujarat Exclusive > यूथ > भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में बिना दर्शकों के खेली जाएगी वनडे सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में बिना दर्शकों के खेली जाएगी वनडे सीरीज

0
289

Ind Vs Eng ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज बिना दर्शकों के खेली जाएगी. यह फैसला महाराष्ट्र में कोरोना के ताजा हालात के बाद लिया गया है. तीनों वनडे पुणे में खेले जाने हैं लेकिन जिले में कोरोना के बढ़ते आतंक के कारण तीनों मैचों को बिना दर्शकों के आयोजित कराए जाने का फैसला लिया गया है. Ind Vs Eng ODI Series

इससे पहले बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट से स्टेडियम में दर्शकों के आने की इजाजत मिली थी. हालांकि स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों के ही आने की इजाजत मिली है. फिलहाल भारत और इंग्लैंड की टीमें अहमदाबाद में हैं और टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं. Ind Vs Eng ODI Series

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 451 नए मरीज मिले, 2258 सक्रिय मामले

भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों को अगले महीने के आखिर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके आयोजन को लेकर अब तक संशय की स्थिति थी. ये सभी मुकाबले पुणे में आयोजित किये जाएंगे. खबरें चल रही थी कि कोरोना वायरस की वजह से इन तीनों मैचों का आयोजन स्थल बदला जा सकता है लेकिन महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पुणे में वनडे सीरीज आयोजित करने की इजाजत दे दी है. Ind Vs Eng ODI Series

पिछले कुछ दिनों में पुणे में कोरोना के मामले में बढ़े हैं. जिस वजह से आशंका जताई जा रही थी कि सीरीज का आयोजन स्थल बदल सकता है. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. Ind Vs Eng ODI Series

यह है कार्यक्रम

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 23 मार्च को होगा. दूसरा मैच 26 मार्च और तीसरा मुकाबला 28 मार्च को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले डे-नाइट होंगे. वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन अहमदाबाद में होगा. फिलहाल सभी को निर्णायक टेस्ट मैच का इंतजार है जो 4 मार्च से नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेली जाएगी. अभी भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है और अगले उसने अगले टेस्ट में इंग्लैंड को ड्रॉ पर भी रोक दिया तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा. Ind Vs Eng ODI Series

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें