Gujarat Exclusive > यूथ > देर आए लेकिन दुरुस्त आए: खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे भारत-इंग्लैंड के बाकी मैच

देर आए लेकिन दुरुस्त आए: खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे भारत-इंग्लैंड के बाकी मैच

0
580

Ind Vs Eng T-20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज रोचक दौर मे पहुंच चुकी है लेकिन अब इस रोचकता के गवाह स्टेडियम में बैठे दर्शक नहीं बन पाएंगे. गुजरात क्रिकेट संघ ने फैसला किया है कि टी-20 सीरीज के बचे हुए तीन मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बिना दर्शकों के आयोजित कराए जाएंगे. ये फैसला अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. Ind Vs Eng T-20 Series

इससे पहले दोनों टी20 में 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम आने की इजाज़त दी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैच के लगभग 40 हजार से ज्यादा टिकट पहले ही बिक चुके थे. ऐसे में अब उन दर्शकों को टिकट के पैसे वापस कर दिए जाएंगे. बता दें कि तीसरा टी-20 आज खेला जाएगा. दोनों टीमें सीरीज में एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर चल रही हैं. Ind Vs Eng T-20 Series

यह भी पढ़ें: Breaking: गुजरात के 4 महानगरों में 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू 

बीसीसीआई ने भी बाकी मैचों को खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के कराए जाने की पुष्टि की है और कहा है कि खिलाड़ियों और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है. बोर्ड ने बताया है कि जिन्होंने पहले से टिकट खरीद रखें हैं, उन्हें उनके पैसे लौटाए जाएंगे. Ind Vs Eng T-20 Series

बता दें कि गुजरात में कोरोना संक्रमण की गति एकबार फिर तेजी से बढ़ रही है. अहमदाबाद महानगर में कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल देखने को मिल रही है.  अहमदाबाद में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ने के बाद अब प्रशासन ने स्टेडियम में दर्शकों के जाने पर रोक लगा दी है. Ind Vs Eng T-20 Series

चार शहरों में नाइट कर्फ्यू Ind Vs Eng T-20 Series

बता दें अहमदाबाद के 8 इलाकों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसके बाद नगर निगम ने बड़े फैसले लिये हैं. नगर निगम ने 8 हॉट स्पॉट इलाकों में सभी मॉल, रेस्तरां, होटल, क्लब हाउस और पान की दुकानें रात 10 बजे के बाद बंद करने के आदेश जारी किये हैं. साथ ही गुजरात सरकार ने अहमदाबाद सहित राज्य के चार महानगरों में नाइट कर्फ्यू का भी ऐलान किया है.

वनडे सीरीज भी खाली स्टेडियम में होगी

बता दें पुणे में भी कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं और वहां भी खाली स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा. वनडे सीरीज का पहला मैच 23 मार्च को होगा. 26 मार्च को दूसरा और 28 मार्च को तीसरा वनडे मुकाबला होगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें