Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने मेहमान टीम की हालत खराब कर दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम टी के बाद 205 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की टीम 75.5 ओवर ही खेल सकी. Ind Vs Eng
अहमदाबाद की स्पिन फ्रेंडली विकेट पर एकबार फिर भारतीय स्पिनरों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब छकाया. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने एकबार फिर कमाल की गेंदबाजी की और सर्वाधिक चार विकेट झटके जबकि आर अश्विन ने तीन सफलताएं हासिल कीं.
यह भी पढ़ें: स्वतंत्र से ‘आंशिक’ रूप से स्वतंत्र देशों की श्रेणी में शामिल हुआ भारत
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही. अक्षर ने सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ले को बोल्ड कर सस्ते में आउट किया और इंग्लैंड को पहला झटका दिया. सिब्ले ने आठ गेंद खेल दो रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन सिराज ने रूट को पगबाधा आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दे दिया. रूट ने नौ गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाए. Ind Vs Eng
2⃣ wickets in an over
4⃣th wicket of the innings@akshar2026 continues to make merry. 👍👍England 9 down. @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/Tm92yoaYSA
— BCCI (@BCCI) March 4, 2021
लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाकर 74 रन बनाए. बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन सिराज ने बेयरस्टो को पगबाधा आउट कर इंग्लैंड को एक और झटका दे दिया. बेयरस्टो ने 67 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 28 रन बनाए. Ind Vs Eng
स्टोक्स ने लगाया अर्धशतक
स्टोक्स ने इसके बाद ओली पोप के साथ पारी आगे बढ़ाई और सधी हुई बल्लेबाजी कर अपने टेस्ट करियर का 24वां अर्धशतक पूरा किया. टीम को शुरुआती झटकों से उबारने की कोशिश की. हालांकि स्टोक्स भी कुछ ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर पगबधा आउट हो गए. उन्होंने 55 रनों की पारी खेली. वहीं ओली पोप दुर्भाग्यशाली रहे और अश्विन की गेंद पर शुभमन गिल के हाथों शॉर्ट लेग पर कैच पकड़े गए. इसके बाद डैन लॉरेंस ने पारी को संभालने की कोशिश की और कुछ आकर्षक शॉट्स खेले लेकिन वह भी 46 रनों के योग पर चलते बने. Ind Vs Eng
सिराज को दो बड़ी सफलताएं
चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया ने इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया और उन्होंने उस मौके को अच्छे से भुनाया. सिराज ने बेयरस्टो और कप्तान रूट के रूप में बड़े विकेट निकाले. Ind Vs Eng