Gujarat Exclusive > यूथ > आखिरी टी-20 में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं? कप्तान ने दिया अपडेट

आखिरी टी-20 में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं? कप्तान ने दिया अपडेट

0
459

IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. सीरीज 2-2 से बराबर है लेकिन चौथे टी-20 के दौरान भारतीय प्रशंसकों की चिंता उस समय बढ़ गई जब विराट कोहली मैच के आखिरी लम्हों में मैदान छोड़कर चले गए. हालांकि अब उनकी फिटनेस पर ताजा जानकारी सामने आई है. IND Vs ENG

चौथे मैच के बाद कप्तान विराट कोहली की फिटनेस टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन गई थी. इंग्लैंड की पारी के दौरान 16 ओवर के बाद विराट कोहली मैदान से बाहर चले गए थे और आखिरी चार ओवर में रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली. IND Vs ENG

यह भी पढ़ें: भुखमरी की समस्या पर कृषि राज्य मंत्री बोले- ‘हमारे यहां तो कुत्ते के बच्चे भी भूखे नहीं रहते’

विराट कोहली ने खुद अपनी फिटनेस को लेकर जानकारी दी है. विराट ने कहा, ”मैदान से बाहर जाने का फैसला अच्छा था. वरना यह समस्या बड़ी हो सकती थी और मैं निर्णायक मुकाबले से बाहर नहीं रहना चाहता था. अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और 20 मार्च को खेले जाने वाले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.” IND Vs ENG

बराबरी पर है सीरीज

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही है जहां दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं और सीरीज को बराबरी पर पहुंचा चुकी है. 20 मार्च को पांच मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. IND Vs ENG

चौथे टी-20 में भारत की रोचक जीत

भारत ने चौथे टी-20 में इंग्लैंड पर 8 रनों की रोचक जीत जीत दर्ज करके सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 185 रन बनाए और फिर इंग्लैंड को निर्धारित ओवरों में 177 रनों पर रोक दिया. IND Vs ENG

इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 23 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाए. भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने तीन और राहुल चाहर तथा हार्दिक पंडया दो-दो विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला.

इससे पहले पहले सूर्यकुमार ने अपनी डेब्यू पारी में 31 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्के की मदद से शानदार 57 रन बनाए. वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू पारी में अर्धशतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं रिषभ पंत ने 23 गेंदों पर चार चौके जड़कर 30 और श्रेयस अय्यर ने 18 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 37 रनों शानदार पारी खेलकर भारत को आठ विकेट पर 185 रनों तक पहुंचाया. इस मैच में कप्तान कोहली महज एक रन ही बना पाए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें