Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लाल किले के प्राचीर से बोले पीएम मोदी, बंटवारे का दर्द आज भी देश के सीने को छलनी करता है

लाल किले के प्राचीर से बोले पीएम मोदी, बंटवारे का दर्द आज भी देश के सीने को छलनी करता है

0
1037

भारत आज अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. आज के दिन ही भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी. पीएम मोदी आज लगातार आठवीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराया. पीएम मोदी ने उसके बाद साढे सात बजे अपना संबोधन शुरू किया. आईए जानते है पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कुछ कहा. Independence Day PM Modi Address

लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को 8वीं बार संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव, 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आप सभी को और विश्व भर में भारत को और लोकतंत्र को प्रेम करने वाले सभी लोगों को बहुत शुभकामनाएं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में हमारे डॉक्टर, हमारे नर्सेस, हमारे पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, वैक्सीन बनाने मे जुटे वैज्ञानिक हों, सेवा में जुटे नागरिक हों, वे सब भी वंदन के अधिकारी हैं. Independence Day PM Modi Address

इस मौके पर PM मोदी ने आगे कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी हों, देश को एकजुट राष्ट्र में बदलने वाले सरदार पटेल हों या भारत को भविष्य का रास्ता दिखाने वाले बाबासाहेब अम्बेडकर, देश ऐसे हर व्यक्तित्व को याद कर रहा है, देश इन सबका ऋणी है.

लेकिन आज हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है. यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है. कल ही देश ने भावुक निर्णय लिया है. अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा. Independence Day PM Modi Address

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां से शुरू होकर अगले 25 वर्ष की यात्रा जब हम आजादी की शताब्दी मनाएंगे, नए भारत के सृजन का ये अमृत काल है. इस अमृत काल में हमारे संकल्पों की सिद्धि हमें आज़ादी के 100 वर्ष तक ले जाएगी, गौरवपूर्ण रूप से ले जाएगी. अमृतकाल का लक्ष्य है भारत और भारत के नागरिकों के लिए समृद्धि के नए शिखरों का आरोहण. एक ऐसे भारत का निर्माण जहां सुविधाओं का स्तर गांव और शहर को बांटने वाला न हो. एक ऐसे भारत का निर्माण जहां नागरिकों के जीवन में सरकार बेवजह दखल न दे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/president-ram-nath-kovind-address-to-the-nation/