Gujarat Exclusive > राजनीति > ‘1 करोड़ रुपये, 3 मंजिला घर, चांद की सैर’- निर्दलीय उम्मीदवार ने किए कई वायदे

‘1 करोड़ रुपये, 3 मंजिला घर, चांद की सैर’- निर्दलीय उम्मीदवार ने किए कई वायदे

0
609

तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर तमाम दलों के नेता कई लुभावने वादे कर रहे हैं लेकिन एक निर्दलीय उम्मीदवार (Independent Candidate) ने वादों की झड़ी लगा दी. मदुरै साउथ सीट से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने लोगों को चांद पर ले जाने का वादा किया है. इतना ही नहीं उन्होंने हर परिवार को चुनाव जीतने पर एक करोड़ रुपये, तीन मंजिला मकान और हीरे-जवाहरात देने का वायदा किया है. Independent Candidate

अपने चुनावी घोषणापत्र में मतदाताओं को चांद पर सफर कराने का वादा करने वाले उम्मीदवार का नाम है थुमल सरवनन. Independent Candidate

यह भी पढ़ें: GTB अस्पताल के बाहर पुलिस पर हमलाकर कुख्यात अपराधी को छुड़ा ले गए बदमाश

उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक रॉकेट लॉन्च पैड, इलाके को ठंडा रखने के लिए 300 फुट ऊंचा कृत्रिम बर्फ का पहाड़, गृहिणियों के काम का बोझ कम करने के लिए एक रोबोट देने का भी वादा किया है. लेकिन ये सिर्फ उनके अभियान का एक हिस्सा है. Independent Candidate

उधार लेकर भरा नामांकन

थुलम सरवनन 6 अप्रैल को तमिलनाडु के मदुरै निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. अपने इन वादों की वजह से थुलम अपने क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने अपने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 20 हजार रुपये उधार पर लिए हैं. थुलम सरवनन ने अपना चुनाव चिन्ह कचरे का बॉक्स रखा है. Independent Candidate

अपनी एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मदुरै दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के प्रिय मतदाताओं, बिना रिश्वत, बिना भ्रष्टाचार के ईमानदार राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए कचरे के डिब्बे को वोट दीजिए.”

शहर में उनके पोस्टर लगे हैं. उनके मुताबिक पार्टियां वादा करती हैं और भूल जाती हैं. वह लोगों के साथ खेल करती हैं. जब वे पावर में होती हैं तो क्‍यों नहीं वादा करतीं? लोग उनके झांसों में आ जाते हैं और मैं यही भ्रम तोड़ना चाहता हूं. मैं उन पार्टियों की वादा खिलाफी से लोगों को जागरूक करना चाहता हूं. Independent Candidate

बता दें, तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटें हैं. यहां केवल एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान होगा जबकि 2 मई को वोटों की गिनती की जाएगी. Independent Candidate

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें