Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश के 11 राज्यों में दस्तक दे चुका है ओमीक्रॉन, संक्रमितों की संख्या 100 के पार

देश के 11 राज्यों में दस्तक दे चुका है ओमीक्रॉन, संक्रमितों की संख्या 100 के पार

0
143

नई दिल्ली: कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ माह से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. आज सुबह ही राजधानी दिल्ली में एक साथ 10 संक्रमित मरीज मिले थे. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के 11 राज्यों से ओमीक्रॉन वेरिएंट दस्तक दे चुका है. जिसकी वजह से देश में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने ओमीक्रॉन के बढ़ते आतंक के बीच जानकारी देते हुए कहा कि देश के 11 राज्यों में ओमिक्रोन के 101 मामले मिले हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश में अभी 19 ज़िले ऐसे हैं जहां संक्रमण बहुत ज़्यादा है, वहां साप्ताहिक पॉजिटिविटी 5-10% के बीच है. केरल में ऐसे 9 ज़िले, मिज़ोरम में 5 ज़िले, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल में ऐसे एक-एक ज़िले हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट देश के कई राज्यों में एंट्री कर चुका है. ऐसे में लोंगों को सतर्क रहने की जरूरत है. इस वक्त गैर-जरूरी यात्रा, सामूहिक समारोहों से बचने की जरूरत है.

इस वेरिएंट का सबसे पहले केस साउथ अफ्रीका में दर्ज किया गया था. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि कोविड का टीका नए संस्करण पर अप्रभावी साबित हो सकता है, संक्रमण की दर बहुत तेज हो सकती है और रोगियों में गंभीर लक्षण देखे जा सकते हैं. वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि इस नए वेरिएंट में कम से कम 10 म्यूटेशन हैं. जबकि डेल्टा में सिर्फ दो तरह के म्यूटेशन देखे गए थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/akhilesh-yadav-cm-yogi-counterattack/