Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत के 23 राज्यों में फैला ओमीक्रॉन, संक्रमितों की संख्या 1431, टॉप पर महाराष्ट्र

भारत के 23 राज्यों में फैला ओमीक्रॉन, संक्रमितों की संख्या 1431, टॉप पर महाराष्ट्र

0
506

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन तेजी से फैल रहा है. ओमीक्रॉन की वजह से कोरोना के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. देशभर में ओमीक्रॉन के अब तक 1431 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 488 मरीज ठीक हो चुके हैं. ओमाइक्रोन देश के 23 राज्यों में दस्तक दे चुका है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 454 मामले हैं और दिल्ली 351 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.

इसके अलावा तमिलनाडु में 118, गुजरात में 115, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, हरियाणा में 37, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 17, पश्चिम बंगाल में 17, ओडिशा में 14, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान और निकोबार में 2, गोवा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 मामले सामने आए हैं.

कई राज्यों ने ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए प्रतिबंधों को बढ़ाना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र और दिल्ली में अचानक से कोरोना के मामले बढ़ने से राज्य सरकारों की परेशानी और बढ़ गई है. ओमीक्रॉन से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में येलो अलर्ट लागू कर दिया है. इसके अलावा मुंबई में भी सरकार ने प्रतिबंधों को लगाना शुरू कर दिया है.

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच भारत में टीकाकरण का काम जोरों पर है. इस बीच अब 15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की घोषणा कर दी गई है. इसके लिए कोविन पोर्टल पर आज से टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 145.16 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-night-curfew-makes-no-sense-who/