Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गणतंत्र दिवस: 21 तोपों की सलामी के साथ गूंजा राष्ट्रगान, राजपथ पर जारी परेड

गणतंत्र दिवस: 21 तोपों की सलामी के साथ गूंजा राष्ट्रगान, राजपथ पर जारी परेड

0
3049

भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर हर बार की तरह राजपथ पर भारत की विविधता और ताकत का परिचय देती झाकियां निकल रही हैं. India 72nd Republic Day

कोरोना की वजह से कार्यक्रम को इस बार थोड़ा छोटा कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ में परेड शुरू हो चुकी है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

दुनिया देख रही भारत की आन-बान और शान India 72nd Republic Day

भारत इस बार गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों की उड़ान के साथ टी-90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों समेत अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है. बांग्लादेश सैन्य बल की 122 सदस्यीय टुकड़ी भी मंगलवार को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राजपथ पर दिखी.

महामहिम को दी गई 21 तोपों की सलामी

भारत कोरना के खिलाफ जारी जंग के बीच अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. दिल्ली स्थित राजपथ पर भी गणतंत्र दिवस का जश्न जारी है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुबह राजपथ पर तिरंगा फहराया. सालों से चली आई परंपरा के मुताबिक झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान हुआ और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 21 तोपों की सलामी दी गई.

इसके बाद अब राजपथ पर देश के अदम्य शौर्य का प्रदर्शन यानी परेड जारी है. India 72nd Republic Day

पहली बार बांग्लादेशी दस्ता हुआ शामिल

राजपथ पर पहली बार बांग्लादेश की सशस्त्र सेनाओं के 122 सैनिकों का मार्चिंग दस्ता दिखाई दिया. इस दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल अबु मोहम्मद शाहनूर शावोन और उनके डिप्टी लेफ्टिनेंट फरहान इशराक और फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिबत रहमान ने किया. इसमें बांग्लादेश के तीनों सेनाओं के जवान शामिल हैं. India 72nd Republic Day

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-26/