Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ‘आतंकवाद को सह देने वाले देश हमें ना पढ़ाएं सांप्रदायिकता का पाठ’

‘आतंकवाद को सह देने वाले देश हमें ना पढ़ाएं सांप्रदायिकता का पाठ’

0
616

अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला के साथ वर्षों का इंतजार खत्म हो गया. उधर भारत में होने वाली हर गतिविधि पर बयानबाजी करने वाले पाकिस्तान ने एक बार फिर बड़बोलापन दिखाया है. पाकिस्तान ने राम मंदिर को लेकर सांप्रदायिकता का राग अलापा जिस पर विदेश मंत्रालय ने आतंकवाद का हवाला देकर करारा जवाब दिया है.

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की राम मंदिर निर्माण पर की गई टिप्पणी पर नसीहत दे दी है.

विदेश मंत्रालय ने कहा,

‘हमने भारत के आंतरिक मामले में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के बयान को देखा है. उसे भारत के मामलों में दखल देने और सांप्रदायिकता को शह देने से बचना चाहिए.’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा,

‘सीमा-पार आतंकवाद में संलिप्त एक देश का यह रुख आश्चर्यजनक नहीं है. वो अपने ही अल्पसंख्यकों को उनके धार्मिक अधिकारों से वंचित करता है. उसकी इस तरह की टिप्पणियां बेहद अफसोसजनक हैं. ‘

पाकिस्तान को भारत के मामलों में हस्तक्षेप करने से दूर रहने को भी कहा.

पाक के मंत्री ने की थी आलोचना

मालूम हो कि पाकिस्तान ने बुधवार को राम मंदिर के भूमिपूजन और शिलान्यास की आलोचना की थी.
इमरान खान सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए उसे सांप्रदायिक बताया था.
रशीद ने कहा, भारत अब राम नगर हो गया है. वहां सेक्युलरिज्म नहीं रहा.

यह भी पढ़ें: लालू यादव कोरोना खतरे के कारण रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट

शेख राशीद ने क्या कहा

शेख राशीद ने कहा, ‘भारत अब राम नगर में तब्दील हो चुका है.
वहां सांप्रदायिकता बढ़ रही है और धर्मनिरपेक्षता यानी सेक्युलरिज्म खत्म हो रहा है.
साफ तौर पर कहूं तो भारत अब सेक्युलर रहा ही नहीं. वहां अल्पसंख्यकों को दिक्कत हो रही है.
भारत अब श्रीराम के हिंदुत्व में ढल चुका है.

इससे पहले भी शेख राशीद अपने बेतुके बयान के लिए मशहूर रहे हैं.

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रशीद ने कहा था कि भारत में अब हिंदूवादी ताकतें हावी हो गई हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें