Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश को मिली दो और कोरोना वैक्सीन, आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मिली मंजूरी

देश को मिली दो और कोरोना वैक्सीन, आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मिली मंजूरी

0
470

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते आंतक पर काबू पाने के लिए टीकाकरण की गति को तेज करने का फैसला किया गया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन दो टीका और एक एंटी-वायरल दवा को आपात स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर दी है.

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि जिन नए टीकों को मंजूरी दी गई है. उनमें कोवोवैक्स और कॉर्बेवैक्स और एंटी-वायरल दवा मोलनुपिरावीर को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है.

“कॉर्बेवैक्स भारत में बना पहला आरबीडी प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन है. यह हैदराबाद स्थित कंपनी बायोलॉजिकल-ई द्वारा निर्मित है. नैनोपार्टिकल तकनीक पर आधारित कोवोवैक्स का निर्माण पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में किया जाएगा.

इसके साथ कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए अब भारत में अब पांच कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होंगे. कोवेक्सीन, कोविशील्ड और रूस से स्पुतनिक वी वैक्सीन को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और इसे जनता को दिया जा रहा है.

अब जबकि एक ही दिन में कोरोना की दो वैक्सीन को आपात स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी देकर सरकार ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन बाजार में लाना चाहती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-address-at-iit-kanpur-convocation/