टोक्यो ओलिंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. वह ओलिंपिक में ट्रैक ऐंड फील्ड में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. नीरज चोपड़ा को मिली इस कामयाबी के बाद वह पूरे देश में छाए हुए हैं. भारतीय एथलेटिक्स संघ ने जैवलिन थ्रो डे मनाने का फैसला किया है. नीरज चोपड़ा के सम्मान में हर साल 7 अगस्त को भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. India August 7 Javelin Throw Day
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ का बड़ा फैसला India August 7 Javelin Throw Day
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के योजना आयोग के अध्यक्ष ललित भनोट ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि एथलेटिक संघ की योजना समिति ने फैसला किया है कि लोगों को जैवलिन थ्रो के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हम देश में हर साल 7 अगस्त को एक जैवलिन थ्रो ईवेंट रखेंगे जिस दिन नीरज चोपड़ा ने जैवलिन में गोल्ड मेडल जीता था. India August 7 Javelin Throw Day
7 अगस्त को मनाया जाएगा जैवलिन थ्रो डे
इस मौके पर टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा कि नेशनल गेम खेलने के बाद मुझे नेशनल कैंप में लिया गया वह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा बदलावथा. नेशनल कैंप में जब मैं अपने से बड़े एथलीट को देखता था तो प्रेरणा मिलती थी. उनके बीच होने से एक अलग जज़्बा और एहसास होता था. India August 7 Javelin Throw Day
नीरज चोपड़ा ने आगे कहा कि जनवरी 2020 में जब मैंने क्वालीफाई किया था तो मैं ओलंपिक के लिए पूरी तरह तैयार था. लेकिन जब पता चला कि ओलंपिक स्थगित हो गया है तो मैंने सोचा कि ट्रेनिंग के लिए मुझे एक साल और मिल गया है. मैंने उस एक साल में अपनी कमियों पर काम किया. नीरज ने आगे कहा यह ऐतिहासिक है कि संघ ने मेरी उपलब्धि को याद करने के लिए ये तरीका अपनाया. मैं बेहद खुश हूं. India August 7 Javelin Throw Day
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cricket-olympics-included/