Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लेफ्ट पार्टियों के भारत बंद का दिख रहा है असर, देश भर में हो रहा है CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन

लेफ्ट पार्टियों के भारत बंद का दिख रहा है असर, देश भर में हो रहा है CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन

0
682

नागरिकता संशोधन कानून और NRC के विरोध में आज देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. कई संगठनों ने दिल्ली के लाल किला पर विरोध बुलाया है. लेफ्ट पार्टियों ने आज भारत बंद बुलाया है. प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली के लाल किला इलाके में धारा 144 लगाई गई है.

वामदलों की ओर से बुधवार को जारी संयुक्त बयान के अनुसार माकपा, भाकपा, भाकपा माले, फॉरवर्ड ब्लॉक और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी सहित अन्य वाम संगठनों की सभी प्रदेश और जिला इकाई देश के सभी जिला मुख्यालयों पर बृहस्पतिवार को सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. लेफ्ट पार्टियों के इस भारत बंद को विपक्ष का भी समर्थन प्राप्त है. बताया जा रहा है कि लेफ्ट पार्टियों के इस भारत बंद को राजद, सपा, कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है.

नागरिकता कानून के खिलाफ लेफ्ट विंग और मुस्लिम संगठनों द्वारा बुलाए गए एक दिन के बंद को लेकर बेंगलुरु में तीन दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं, छात्र संगठनों ने भी कई मुद्दों को लेकर गुरुवार को यानी बिहार बंद का आह्वान किया है. इस बंद में 11 छात्र संगठन शामिल हैं. छात्रों ने नागरिक संशोधन कानून, एनआरसी और गैंग रेप के बढ़ते मामले के खिलाफ बंद का आह्वान किया है. उत्तर प्रदेश में भी राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. जबकि गुजरात में भी अलग-अलग संस्था से जुड़े लोगों ने भी बंद का ऐलान किया था लेकिन अभी तक अहमदाबाद में इसका मिला जुला असर दिखाई दे रहा है.