Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, बच्चों को सुरक्षित करने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन शुरु

भारत में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, बच्चों को सुरक्षित करने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन शुरु

0
589

नई दिल्ली: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच भारत में टीकाकरण का काम जोरों पर है. इस बीच अब 15 से 18 साल के बच्चों को भी सुरक्षित बनाने के लिए नए अभियान की शुरुआत की गई है, मिल रही जानकारी के अनुसार 7.65 लाख बच्चों ने सरकार के कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन किया है. इन सभी बच्चों को कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी. केंद्र के निर्देश पर बड़ी संख्या में स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. ताकि बच्चों को आसानी से वैक्सीन की डोज मिल सकें.

बिहार के पटना में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत की. इस मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि 15-18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई है. यह कार्य अब तेजी से होगा. हमने सर्वेक्षण से पता किया कि 15-18 साल के बीच के बच्चों की कितनी संख्या है. जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के सैंपल बाहर भेजने की बजाए अब इसकी जांच भी आज से यही होगी

जम्मू में भी 15 से 18 साल के बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. वैक्सीन लगवाने वाले सोहम गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद एक आत्मविश्वास आया है कि अब कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बाहर जा सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि इसके बाद स्कूल जल्द खुलेंगे.

गुजरात के गांधीनगर में 15-18 साल के बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत की, इसके अलावा अहमदाबाद में भी वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी जा रही है. एक डॉक्टर ने बताया कि हमने अपने इलाके में वैक्सीन देने के लिए 2 स्कूलों को चुना है. आज यहां 600 बच्चों को वैक्सीन की डोज़ देंगे. हम कोवैक्सिन की डोज़ दे रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सिविल अस्पताल का दौरा किया. इस अस्पताल में 15-18 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी जा रही है. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों की संख्या लगभग 1,40,00,000 हैं. उन्हें कोवैक्सीन देने के लिए कहा गया है. आज से प्रदेश में 2,150 केंद्रों में वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. लखनऊ में 39 केंद्र बनाए हैं, जहां 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन की डोज़ दे रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-259/