Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत-चीन सीमा विवाद, आर्मी चीफ ने कहा- काबू में हालात

भारत-चीन सीमा विवाद, आर्मी चीफ ने कहा- काबू में हालात

0
608

लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद का मामला अभी थमा ही नहीं था कि भारत- नेपाल में बॉर्डर पर नेपाल की ओर से होने वाली फायरिंग ने एक और नए विवाद को जन्म दे दिया है. कल होने वाले फायरिंग को सीमा विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं इसबीच सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे ने कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि चीन सीमा पर हालात काबू में है.

उन्होंने कहा कि हम चीन के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं. सैन्य स्तर पर होने वाली बात के बाद विवादित मुद्दा सुलझा लिया जाएगा. थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि बातचीत के बाद दोनों देश की सेना पीछे हटी हैं. हमें उम्मीद है कि लगातार बातचीत के जरिए भारत-चीन के बीच सीमा रेखा को लेकर जो भी विवाद है उसे हम सुलझा पाएंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नेपाल को लेकर सेना प्रमुख ने कहा कि नेपाल के साथ हमारे संबंध मजबूत है. हमारे बीच भौगोलिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक जुड़ाव हैं. हमारे लोगों के बीच आपसी संबंध बहुत मजबूत हैं. नेपाल के साथ हमारे संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं और भविष्य में भी मजबूत रहेंगे.

गौरतलब हो कि लद्दाख में जारी भारत-सीमा के गतिरोध अब सियासी मुद्दा बन गया है. राहुल गांधी लगातर इस मुद्दे को उठाकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं, इस मामले को लेकर पिछले दिनों ट्विटर पर कांग्रेस और बीजेपी की ओर शायराना तंज भी कसा जा रहा था. वहीं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन के साथ वार्ता सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर जारी है. साथ ही साथ उन्होंने कहा था, ‘देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में है और हम भारत के गौरव और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करेंगे.’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjabis-will-spend-weekends-amid-lockout-borders-will-also-be-sealed/