Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत-चीन सीमा विवाद आज होगी मेजर जनरल स्तर की बातचीत

भारत-चीन सीमा विवाद आज होगी मेजर जनरल स्तर की बातचीत

0
1241

लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर जारी गतिरोध पर को लेकर दोनों देश इस मस्ले का शांति से हल निकालने की कोशिश कर रही है. सैन्य स्तर पर होने वाली बातचीत के बाद चीनी सैनिक और भारतीय सैनिक पीछे हटे हैं. ऐसे में आज एक बार फिर से मामले को लेकर मेजर जनरल स्तर की बातचीत होगी. बातचीत से पहले दोनों देशों के सौनिकों का पीछे हटना एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है.

सीमा विवाद पर इससे पहले 6 जून को सैन्य कमांडरों के बीच बातचीत हुई थी. बातचीत के बाद दोनों देश सकारात्मक संदेश देने के लिए सैनिकों को प्रतीकात्मक रूप से पीछे हटाने पर राजी हुए थे. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दोनों देश सीमा से पूरी तरह सेना हटा रहे हैं. इसी बैठक में मेजर जनरल स्तर के अधिकारियों की बातचीत पर भी सहमति बनी थी.

पिछले काफी दिनों से दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को और कम करने के लिए बुधवार को एक बार फिर से दोनों देशों के बीच मेजर जनरल स्तर की बातचीत होगी. इस बातचीत से उम्मीद की जा रही है कि कुछ और सकारात्मक नतीजे निकलेंगे. बातचीत से बिल्कुल पहले चीन और भारतीय सेना के जवानों का पीछे हटना एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है.

गौरतलब है कि भारतीय और चीनी सैनिकों में पैंगोंग सो इलाके में पांच मई को हिंसक झड़प हुई थी जिसके बाद से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे. जिसके बाद से ही लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर गतिरोध बरकरार है. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मध्यस्था का प्रस्ताव भेजा था जिसे दोनों देशों ने ठुकरा दिया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/9985-new-cases-reported-in-last-24-hours-279-people-died-from-corona/