Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत-चीन सीमा विवाद: कल होगी 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता

भारत-चीन सीमा विवाद: कल होगी 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता

0
211

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में होने वाली हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों में स्थितियां तनावपूर्ण बनी हुई हैं. दोनों देशों के बीच लगातार सैन्य स्तर पर बातचीत कर मामले की हल निकालने की कोशिश की जा रही है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि दोनों देशों के बीच 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता कल सुबह करीब 10.30 बजे एलएसी के चीनी हिस्से के मोल्दो में होगी. India-China dispute commander level talks

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारत और चीन के बीच 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता कल सुबह करीब साढ़े दस बजे वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीनी हिस्से के मोल्दो में होगी. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि बैठक में भारत और चीन के बीच हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा हाइट्स एरिया से डिसइंगेजमेंट पर चर्चा होने की उम्मीद है. India-China dispute commander level talks

गौरतलब है कि भारतीय और चीनी सैनिकों में पैंगोंग सो इलाके में पिछले साल 5 मई को हिंसक झड़प हुई थी जिसके बाद से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे. जिसके बाद से ही लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर गतिरोध बरकरार है. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है. India-China dispute commander level talks

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bihar-mayor-murder/