Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पैंगोंग झील से हट रहे भारत और चीन के सैनिक- ड्रैगन का दावा

पैंगोंग झील से हट रहे भारत और चीन के सैनिक- ड्रैगन का दावा

0
333

India-China standoff: कई महीनों से लद्दाख में जारी गतिरोध के बीच चीन ने एक बड़ा दावा किया है. चीनी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि भारत और चीन ने पैंगोग झील के उत्तरी और दक्षिणी छोर पर तैनात सैनिकों को व्‍यवस्थित तरीके से हटाना शुरू कर दिया है. India-China standoff

पैंगोंग त्सों झील के दक्षिण और उत्तरी किनारे पर दोनों तरफ सेना के जवान पिछले कई महीनों एक दूसरे के सामने डटे हुए थे. India-China standoff

यह भी पढें: तीरा को बचाने के लिए PMO ने माफ किया 6 करोड़ का टैक्स, लोगों ने दिए 16 करोड़ रुपये

चीन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि 24 जनवरी को कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता के दौरान बनी सहमति के बाद सैनिकों की वापसी शुरू हुई है. India-China standoff

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वु क्यान ने बुधवार को लिखित बयान जारी करते हुए कहा-

चीन और भारत के फ्रंट लाइन सैनिक उत्तरी और दक्षिण पैंगोंग त्सो झील से वापसी शुरू कर दिया है. यह कदम भारत और चीन के बीच नौवें कॉप्स कमांडर स्तर की वार्ता में बनी सहमति के अनुरूप हुई है.

उनके इस बयान से संबंधित खबर चीन के आधिकारिक मीडिया ने साझा की है. उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले साल मई से सैन्य गतिरोध चला आ रहा है.  दोनों देश मुद्दे के समाधान के लिए कई दौर की कूटनीतिक और सैन्य स्तर की वार्ता कर चुके हैं. दोनों देशों की सेनाओं के बीच गत 24 जनवरी को मोल्डो-चुशूल सीमा स्थल पर चीन की तरफ कोर कमांडर स्तर की नौवें दौर की वार्ता हुई थी. India-China standoff

पिछले साल मई से तनातनी

बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछले साल मई में तनाव तब शुरू हुआ जब पैंगोंग झील पर चीनी सेना ने अपना दावा बढ़ाना चाहा. इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच झड़प भी हुई थी.

15 जून 2020 को गलवान घाटी में चीनी सेना ने विश्वासघात करते हुए पेट्रोलिंग पर गई भारतीय सेना पर हमला कर दिया. भारतीय सेना ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. इस हमले में भारत के 20 जवानों ने बलिदान दिया. वहीं चीन के कई जवान मारे गए थे. इसके बाद से दोनों तरफ से पूर्वी लद्दाख में सेना और हथियारों की भारी तैनाती की गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें